महासमुंद: पुलिस ने जब्त किया 1 करोड़ 40 लाख रुपये कीमत का गांजा, दो तस्कर भी चढ़े हत्थे

दोनों तस्करों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही हैं। आशंका जताई जा रही हैं की जब्त गांजे की तस्करी पड़ोसी राज्य ओडिसा से की जा रही थी।

  •  
  • Publish Date - March 31, 2023 / 05:55 PM IST,
    Updated On - March 31, 2023 / 05:55 PM IST

Chhattisgarh police action: (महासमुंद) नशे के कारोबार को रोकने और प्रदेश की सड़कों को ड्रग रुट के तौर पर इस्तेमाल करने वाले तस्करों की धरपकड़ के अभियान के दौरान महासमुंद पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं। महासमुंद के सिंघोड़ा पुलिस ने जांच के दौरान दो गांजा तस्करों को हिरासत में लिया हैं। जाँच के दौरन उनके पास से गांजे की बड़ी खेप जब्त की हैं।

CG: बेरोजगारी भत्ते को लेकर बड़ा अपडेट, पंजीयन की सुगमता पर CM बघेल ने किया ट्वीट

मुस्लिम समाज के अध्यक्ष कराएँगे बाबा बागेश्वर धाम की भव्य कथा, प्रदेश के इस जिले में सजेगा दिव्य दरबार

Chhattisgarh police action: मिली जानकारी के अनुसार दोनों के पास से पुलिस ने 700 किलोग्राम गांजा जब्त किया हैं। बरामद गांजे की बाजार कीमत 1 करोड़ 40 लाख रुपये आंकी गई हैं। बहरहाल दोनों तस्करों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही हैं। आशंका जताई जा रही हैं की जब्त गांजे की तस्करी पड़ोसी राज्य ओडिसा से की जा रही थी। पंचनामे की कार्रवाई की जा रही हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक