Reported By: Rajesh Mishra
,TS Singhdeo on Chaitanya Baghel: चैतन्य बघेल की होगी राजनीति में एंट्री? क्या जनता उन्हें स्वीकार करेगी? Image: Social Media X
रायपुर: TS Singhdeo on Chaitanya Baghel छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को जमानत दे दी है जिसके बाद उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया है। दूसरी ओर इसी मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा अभी भी जेल में बंद हैं, जिसे लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। चैतन्य बघेल की रिहाई और राजनीति में एंट्री को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने IBC24 से बात की और कई बातों का खुलासा किया है।
TS Singhdeo on Chaitanya Baghel आईबीसी24 ने टीएस सिंहदेव से पूछा कि चैतन्य बघेल (बिट्टू) रिहा हो चुके हैं, लेकिन कवासी लखमा अभी भी जेल के अंदर हैं, बिट्टू राजनीति में आएगा? इस सवाल का जवाब देते हुए टीएस सिंहदेव ने बताया कि राजनीतिक के दरवाजे सभी के लिए खुले हुए हैं। अगर आप बड़े नेता से जुड़े हुए हैं उनके पुत्र हो रिश्तेदार हो तो आपको मौका मिल सकता है, लेकिन जनता की स्वीकारोक्ति होना चाहिए। वहीं, उन्हों ने आगे कहा कि कानून के प्रावधानों का दुरुपयोग करके हमारे नेताओं को जेल के अंदर भेजा गया है अब तक उन पर आरोप सिद्ध नहीं हुआ है। ऐसे में ये इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि जनता चैतन्य बघेल को स्वीकारेगी या नहीं।
नक्सली मुक्त बस्तर अभियान को लेकर टीएस सिंहदेव ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ काम हो रहा है और अगर ऐसा है तो बहुत अच्छा है क्योंकि नक्सलवाद नासुर है। जहां तक विचारधारा का सवाल है तो जिन्होंने अब तक समर्पण किया है उन्होंने कहा है कि वह अपने विचारधारा को नहीं छोड़ेंगे। हिंसा का समर्पण हो रहा है वह अच्छी बात है, नक्सली विचारधारा भविष्य में कभी हिंसक ना हो यही हम चाहते हैं। नक्सलवाद से निजात पाने के लिए देश में केंद्र और राज्य की सरकार ने मिलकर काम किया है, नक्सलवाद को खत्म करने के लिए लगातार प्रयास होता रहा है। हर सरकार ने इसके लिए काम किया है। नक्सलवाद खत्म करने का साझा प्रयास होता रहा है, चाहे केंद्र और राज्य में किसी की भी सरकार रही हो।
वहीं, टीएस सिंहदेव को तमिलनाडू और पांडुचेरी की स्टैंडिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्होंने सोनिया गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का आभार जताया है। साथ ही इस पर अरुण साव की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि अरुण साव को मैं इतना ही कहूंगा कि वे आत्मविश्लेषण करें दूसरे के घरों में देखने के पहले पहले अपना घर झांक लें।