बर्खास्त किए गए जिला अस्पताल के दो डॉक्टर, 30 दिन के लिए सील किया गया निजी अस्पताल

यह दोनों डॉक्टर ज़िला अस्पताल में अपनी सेवा दे रहे थे। इधर सिद्धिविनायक अस्पताल को भी 30 दिन के लिए सील कर दिया गया है।

बर्खास्त किए गए जिला अस्पताल के दो डॉक्टर, 30 दिन के लिए सील किया गया निजी अस्पताल
Modified Date: May 17, 2023 / 05:04 pm IST
Published Date: May 17, 2023 5:03 pm IST

Two doctors of the district hospital were dismissed भिलाई। भिलाई के नर्सिंग होम और निजी अस्पतालों पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में जिला अस्पताल के दुर्ग के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ समित राज व बीएएमएस डॉक्टर हरिराम यदु की सेवा समाप्त करने के आदेश कलेक्टर ने दिए हैं।

इन दोनों चिकित्सकों ने सिद्धि विनायक अस्पताल भिलाई 3 में नवजात के इलाज में लापरवाही की थी जिसके बाद बच्चे की मौत हो गई थी। यह दोनों डॉक्टर ज़िला अस्पताल में अपनी सेवा दे रहे थे। इधर सिद्धिविनायक अस्पताल को भी 30 दिन के लिए सील कर दिया गया है।

बता दें कि पिछले साल 31 अक्टूबर को 10 माह के एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने कलेक्टर को शिकायत की थी। बच्चे को एनआईसीयू में रखने की बजाय जनरल वार्ड में इलाज किया गया था। सीएचएमओ डॉ जेपी मेश्राम ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर नर्सिंग होम एक्ट समिति ने जांच शुरू की। और जांच रिपोर्ट आने के बाद दुर्ग कलेक्टर ने दोनों चिकित्सको की सेवा जिला अस्पताल से सेवा समाप्त के आदेश दिए हैं।

 ⁠

read more: प्रदर्शनकारी पहलवानों ने हनुमान मंदिर तक मार्च किया, बंगला साहिब गुरुद्वारा भी जायेंगे

read more: IPL 2023: चोट लगने के बावजूद थिरकती रही चीयरलीडर, क्रिकेट फैंस ने BCCI को जमकर लगाईं लताड़


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com