Vice President CG Visit: उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन का छत्तीसगढ़ दौरा…राज्योत्सव के आखिरी दिन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल, महिलाओं को मिलने वाली है बड़ी खुशखबरी….
देश के उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंच चुके हैं। वे आज रायपुर में हो रहे राज्योत्सव और राजनांदगांव में आयोजित विभिन्न आयोजनों में शामिल होंगे । बता दें कि आज छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव का आखिरी दिन है।
Vice President CG Visit/ image source: IBC24
- उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन आज छत्तीसगढ़ दौरे पर
- रायपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
- महतारी वंदन योजना की 21वीं किश्त आज जारी
Vice President CG Visit: रायपुर: देश के उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंच चुके हैं। बीते दिन स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पर उनका स्वागत राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, विधायक किरण सिंह देव, सहित कई जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
राज्योत्सव का आखिरी दिन आज
Vice President CG Visit: उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन का यह दौरा कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से जुड़ा हुआ है। वे आज रायपुर में हो रहे राज्योत्सव और राजनांदगांव में आयोजित विभिन्न आयोजनों में शामिल होंगे । बता दें कि आज छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव का आखिरी दिन है। उपराष्ट्रपति नवा रायपुर के सेंध झील में भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबैटिक टीम द्वारा आयोजित एयर शो का अवलोकन करेंगे। इसके बाद वे राजनांदगांव में लखपति दीदी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस दौरान उपराष्ट्रपति राजनांदगांव में आई केयर इंस्टिट्यूट का शुभारंभ भी करेंगे। वे नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्योत्सव (रजत महोत्सव) के समापन समारोह में भी शामिल होंगे और राज्य अलंकरण वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सभी कार्यक्रमों में उपराष्ट्रपति के साथ उपस्थित रहेंगे।
महतारी वंदन योजना की किस्त भी होगी जारी
Vice President CG Visit: अपने इस दौरे के दौरान उपराष्ट्रपति महतारी वंदन योजना की 21वीं किश्त का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर वे ₹647.28 करोड़ की राशि 69 लाख से अधिक महिलाओं के खातों में जारी करेंगे। इसके साथ ही 7,658 नई महिला हितग्राही, जो नियद नेल्लानार योजना में शामिल गांवों की हैं, उन्हें भी इस किश्त का लाभ मिलेगा।
उपराष्ट्रपति के स्वागत की तैयारी पूरी
Vice President CG Visit: राज्य सरकार ने उपराष्ट्रपति के स्वागत और उनके कार्यक्रमों की तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। प्रशासनिक अमले ने सुरक्षा, यातायात और कार्यक्रम प्रबंधन की विस्तृत व्यवस्था की है। उपराष्ट्रपति का यह दौरा छत्तीसगढ़ के लिए गर्व और सम्मान का अवसर माना जा रहा है।
इन्हें भी पढ़ें :-

Facebook



