Vishnu deo Sai Govt Report Card/एक साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी सरकार/ Image Source: IBC24
रायपुर: Vishnudeo Sai Govt Report Card छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार को 13 दिसंबर को एक साल पूरे हो जाएंगे। एक साल पूरे होने पर प्रदेश के सभी स्कूलों में अलग-अलग आयोजन किए जाएंगे। साथ ही प्रदेश भर में खास आयोजन कर भाजपा सरकार के कामों की जानकारी जनता तक पहुंचाएगी। वहीं, सीएम साय एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी। इस बात की जानकारी खुद सीएम साय ने दी है।
Vishnudeo Sai Govt Report Card दरअसल सीएम विष्णुदेव साय आज मुंबई दौरे से वापस रायपुर लौटे। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कई अहम जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बस्तर ओलंपिक्स के समापन समारोह में शामिल होने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 दिसंबर को छत्तीसगढ़ आएंगे। उन्होंने कल नक्सलियों द्वारा सरपंच और जवान की शाहदत पर कहा कि मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी जा रही है, जिसकी वजह से नक्सलियों में बौखलाहट है।
वहीं, उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि एक साल पूरा होने पर सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने पेश करेगी।
Read More: Monalisa : मोनालिसा ने हॉट ड्रेस पहन कराया हुस्न का दीदार, बोल्डनेस देख फैंस हुए मदहोश….