OSD Rajesh Kumar Hingankar | Source : IBC24
ग्वालियर। District malaria officer digitally arrested : देश में डिजिटल अरेस्ट के मामले ज्यादा आने लगे हैं। हालही में एमपी के ग्वालियर से एक नया केस सामने आया है। जहां जिला मलेरिया अधिकारी विनोद दोनेरिया डिजिटल अरेस्ट का शिकार होते हुए ठगी के जाल में फंस गए।
सीनियर आईपीएस ऑफिसर को फोन लगाकर घटना की जानकारी दी। उसके बाद सीनियर आईपीएस ऑफिसर ने उन्हें बताया कि यह ठगों का फोन है। जिसके बाद उन्होंने नंबर ब्लॉक कर दिया। एक कमरे में ठगों ने डिजिटल अरेस्ट रखा। विनोद दोनेरिया की पूरी जानकारी थाटीपुर थाने ने दी।