जिला मलेरिया अधिकारी हुए डिजिटल अरेस्ट.. सच सामने आते ही कर दिया नंबर ब्लाक, सीनियर IPS ऑफिसर को दी जानकारी

जिला मलेरिया अधिकारी हुए डिजिटल अरेस्ट.. सच सामने आते ही कर दिया नंबर ब्लाक!District malaria officer digitally arrested

  •  
  • Publish Date - December 6, 2024 / 10:39 AM IST,
    Updated On - December 6, 2024 / 10:39 AM IST

OSD Rajesh Kumar Hingankar | Source : IBC24

ग्वालियर। District malaria officer digitally arrested : देश में डिजिटल अरेस्ट के मामले ज्यादा आने लगे हैं। हालही में एमपी के ग्वालियर से एक नया केस सामने आया है। जहां जिला मलेरिया अधिकारी विनोद दोनेरिया डिजिटल अरेस्ट का शिकार होते हुए ठगी के जाल में फंस गए।

read more : #IBC24MINDSUMMIT: जनता की बात…जिम्मेदारों से सीधा संवाद, IBC24 के महामंच पर लगेगी संतों से लेकर राजनेताओं की जमघट

सीनियर आईपीएस ऑफिसर को फोन लगाकर घटना की जानकारी दी। उसके बाद सीनियर आईपीएस ऑफिसर ने उन्हें बताया कि यह ठगों का फोन है। जिसके बाद उन्होंने नंबर ब्लॉक कर दिया। एक कमरे में ठगों ने डिजिटल अरेस्ट रखा। विनोद दोनेरिया की पूरी जानकारी थाटीपुर थाने ने दी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp