Khubchand Baghel Health Scheme: बंद होगी खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना? स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने कही ये बड़ी बात
Khubchand Baghel Health Scheme: बंद होगी खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना? स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने कही ये बड़ी बात
Mekahara and Super Specialty Hospital will be upgraded
रायपुर: Khubchand Baghel Health Scheme छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन होने के बाद से कई चीजों में बदलाव देखने को मिल रहा है। सीएम विष्णुदेव ने सत्ता में आसीन होने के साथ पूर्ववर्ती भूपेश सरकार की कई व्यवस्थाओं को बदलकर रख दिया है। वहीं, अब पूर्ववर्ती सरकार कई योजनाओं को बंद करने पर भी विचार किया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना को लेकर बड़ा बयान दिया है।
Khubchand Baghel Health Scheme स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल का कहना है कि खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना का कोई औचित्य नहीं नजर आ रहा है उस पर विचार किया जा रहा है। साथ उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में बिलासपुर और जगदलपुर में दो सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल 2 महीने के अंदर शुरू हो जाएगा। प्राइवेट हॉस्पिटल पर अंकुश रखने जरूरी हुआ तो नर्सिंग एक्ट पर बदलाव किया जाएगा।
क्या है खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना?
दरअसल सत्ता में आने के बाद पूर्ववर्ती भूपेश सरकार ने गरीब परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिलाने के लिए खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत गरीब परिवार के लोगों को 10 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता है। साथ ही सामान्य लोगों को पांच लाख रुपए तक की मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाता है। बता दें कि पहले गरीब परिवार को 5 लाख तक और सामान्य लोगों को 50 हजार रुपए तक की सुविधा दी जाती थी, लेकिन बाद में इसका विस्तार किया गया।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



