Waqf Board on Republic Day: अब 26 जनवरी और 15 अगस्त को तिरंगा फहराने पर मिलेंगे पैसे, वक्फ बोर्ड का बड़ा ऐलान, जानिए कितने रुपए अनुदान का किया प्रावधान

Ads

Waqf Board on Republic Day: अब 26 जनवरी और 15 अगस्त को तिरंगा फहराने पर मिलेंगे पैसे, वक्फ बोर्ड का बड़ा ऐलान, जानिए कितने रुपए अनुदान का किया प्रावधान

  • Reported By: Rajesh Raj

    ,
  •  
  • Publish Date - January 22, 2026 / 01:50 PM IST,
    Updated On - January 22, 2026 / 01:53 PM IST

Waqf Board on Republic Day/Image Sourec: Generated by AI

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड का ऐलान
  • तिरंगा फहराने और मिठाई बांटने का अनुदान
  • 26 जनवरी-15 अगस्त पर 5-7 हजार रुपए का अनुदान

रायपुर: Waqf Board on Republic Day: छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने 26 जनवरी और 15 अगस्त के राष्ट्रीय पर्व मनाने के लिए प्रदेश की मस्जिद, मदरसा, दरगाह और इमामबाड़ा को 5 से 7 हजार रुपए तक का अनुदान देने का ऐलान किया है।

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड का बड़ा ऐलान (Chhattisgarh Waqf Board Announcement)

Waqf Board on Republic Day: बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने बताया कि यह राशि मस्जिद, मदरसा, इमामबाड़ा या दरगाह की सजावट, तिरंगा फहराने और मिठाई बांटने जैसे कार्यों के लिए दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष से इसके लिए बजट का स्पष्ट प्रावधान किया जाएगा।

डॉ. सलीम राज ने यह भी कहा कि जो देशभक्त मुस्लिम हैं, उन्हें तिरंगा फहराने और “वंदे मातरम” कहने में कोई गुरेज नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक दल, खासकर कांग्रेस, अपने वोट बैंक के लिए इन्हें भड़काती है और आतंकवादी जैसे तमगे लगाती है।

यह भी पढ़ें

 

"Chhattisgarh Waqf Board Grant" किसके लिए मिलता है?

CG Waqf Board Grant मस्जिद, मदरसा, दरगाह और इमामबाड़ा जैसी धार्मिक संस्थाओं के सजावट, तिरंगा फहराने और मिठाई वितरण जैसे राष्ट्रीय पर्व आयोजन के लिए दिया जाता है।

"Chhattisgarh Waqf Board Grant" की राशि कितनी है?

इस अनुदान की राशि प्रत्येक संस्थान को 5,000 से 7,000 रुपए तक दी जाती है, जो राष्ट्रीय पर्वों के आयोजन और सजावट में खर्च की जा सकती है।

"Chhattisgarh Waqf Board Grant" प्राप्त करने की प्रक्रिया क्या है?

इसके लिए संस्थान को CG Waqf Board को आवेदन करना होता है और आगामी वित्तीय वर्ष के बजट में इसके लिए प्रावधान किए गए हैं, जिसके बाद अनुदान राशि जारी की जाती है।