Warehouse Workers Strike
Warehouse Workers Strike: रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों पटवारी से लेकर तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की हड़ताल देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में अब प्रदेश के वेयरहाउस कर्मचारी भी हड़ताल पर उतरने वाले हैं। बता दें कि वेयरहाउस के कर्मचारियों ने 15 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है।
8 सूत्रीय मांगों को लेकर वेयरहाउस के कर्मचारियों ने शासन को अल्टीमेटम दिया है। इस मामले को लेकर विभागीय मंत्री से लेकर अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है। 8 सूत्रीय मांगों में कर्मचारियों द्वारा नियमितिकरण और श्रम सम्मान राशि की प्रमुख मांग की जा रही है। ऐसे में अगर हड़ताल से वेयरहाउस कर्मचारी हड़ताल पर उतरते हैं तो पीडीएस सिस्टम बुरी तरह से प्रभावित होगा।
बता दें कि प्रदेश में पटवारी संघ भी 32 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर है तो वहीं झलप में नायब तहसीलदार से मारपीट के बाद तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों द्वारा भी 10 से 12 जुलाई तक हड़ताल करने का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही कनिष्क प्रशासनिक संघ के बैनर तले ज्ञापन सौंपते हुए कार्यालय में सुरक्षा देने समेत 7 सूत्रीय मांग सामने रखी गई है। वहीं, मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल करने की चेतावनी भी दी है।