Chhattiagarh New DGP: छत्तीसगढ़ के अगले पुलिस महानिदेशक होंगे पवन देव?.. DG पद पर हुए प्रमोट, देखें गृह विभाग का आदेश..
Who will be the new DGP of Chhattisgarh? पिछले डीपीसी में लंबित प्रकरण के चलते पवन देव के नाम पर फैसला नहीं हुआ था.
Who will be the new DGP of Chhattisgarh?
रायपुर: प्रदेश के पुलिस महकमे से बड़ी खबर निकलकर सामने आइए हैं। वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा के अफसर पवन देव डीजी प्रमोट हुए है। इस संबंध में गृह मंत्रालय की तरफ से विधिवत आदेश भी जारी कर दिया गया है। पवन देव के पास इस समय पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन का जिम्मा हैं। (Who will be the new DGP of Chhattisgarh?) उनका यह प्रमोशन जुलाई 2024 से प्रभावी माना जाएगा। बता दें कि पिछले डीपीसी में लंबित प्रकरण के चलते पवन देव के नाम पर फैसला नहीं हुआ था जबकि दो अन्य आईपीएस अरुण गौतम और हिमांशु गुप्ता को पदोन्नै मिल गई थी।

IPS Pawan Dev DG Promoted
बता दें कि प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा का कार्यकाल भी ख़त्म होने वाला है ऐसे में माना जा रहा हैं कि पवन देव सीनियरिटी (Who will be the new DGP of Chhattisgarh?) बेस पर प्रदेश के अगले पुलिस महानिदेशक बनाये जा सकते है।

Facebook



