'15 साल तक बस्तर के आदिवासियों को नक्सली समझा गया, उन्हें गोली मारी गई, जेल में ठूंसा गया' : CM भूपेश बघेल | World tribal day chhattisgarh

’15 साल तक बस्तर के आदिवासियों को नक्सली समझा गया, उन्हें गोली मारी गई, जेल में ठूंसा गया’ : CM भूपेश बघेल

Edited By :   Modified Date:  August 8, 2023 / 10:58 PM IST, Published Date : August 8, 2023/10:56 pm IST

रायपुर: विश्व आदिवासी दिवस से ठीक एक दिन पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासियों के मुद्दे पर मीडिया से बात की, उन्होंने आदिवासियों के कल्याण और उत्थान के लिए अपनी सरकार के प्रयासों और उल्लेखनीय कार्यो को सामने रखा। (World tribal day chhattisgarh) साथ ही तत्कालीन डॉ रमन सिंह की सरकार पर आदिवासियों की अनदेखी, उत्पीड़न और उन्हें प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया।

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के 15 वर्षो में आदिवासी उपेक्षित था। उन्हें लूटा गया। उनकी घोर उपेक्षा हुई। पिछली सरकार में बस्तर के आदिवासियों को नक्सली समझा गया। उन्हें गोली मारी गई, जेलों में बंद किया गया। लेकिन मौजूदा सरकार में आदिवासी आजादी की साँसे ले रहा है। सरकार के साथ आगे बढ़ते हुए विकास का कदमताल कर रहा है।

ये है संवर रहे सुकमा की कहानी.. कोर्रा गाँव का गंगाराम बनेगा डॉक्टर.. पिता छोटे किसान तो माँ बीनती है महुआ-हर्रा..

विश्व आदिवासी दिवस पर सरगुजा और बस्तर के दौरे पर सीएम

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर 9 अगस्त को बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर और सरगुजा जिले के विकासखण्ड मुख्यालय सीतापुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जगदलपुर सर्किट हाउस से सवेरे 10.45 बजे कार द्वारा रवाना होकर 11 बजे शासकीय काकतीय महाविद्यालय ग्राउंड जगदलपुर पहुंचेंगे और वहां ‘‘विश्व आदिवासी दिवस’’ के कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री बघेल इस कार्यक्रम के बाद दोपहर 12.45 बजे जगदलपुर मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट से विमान द्वारा रवाना होकर दोपहर 1.45 बजे दरिमा एयरपोर्ट अम्बिकापुर पहुंचेंगे और (World tribal day chhattisgarh) वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 2.05 बजे सोनतराई हेलीपेड सीतापुर पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री सीतापुर के स्टेडियम ग्राउंड में दोपहर 2.10 बजे विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल सीतापुर से अपरान्ह 3.45 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 4.05 बजे दरिमा एयरपोर्ट अम्बिकापुर आएंगे और वहां से विमान द्वारा रवाना होकर शाम 4.35 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें