Jaggi Hatyakand Chhattisgarh: जग्गी हत्याकांड मामले में ‘ढेबर’ ने किया सरेंडर, उम्र कैद की सजा बरकरार रखते हुए हाईकोर्ट ने जारी किया था गिरफ्तारी वारंट
Jaggi Hatyakand Chhattisgarh: जग्गी हत्याकांड मामले में 'ढेबर' ने किया सरेंडर, उम्र कैद की सजा बरकरार रखते हुए हाईकोर्ट ने जारी किया था गिरफ्तारी वारंट
Jaggi Hatyakand Big Update
रायपुर: Jaggi Hatyakand Chhattisgarh छत्तीसगढ़ सबसे पहले बहुचर्चित पॉलिटिकल हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट आया है। जग्गी हत्याकांड मामले में प्रमुख आरोपी याह्या ढेबर ने आज कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही जग्गी हत्याकांड मामले में दोषियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सजा बरकरार रखा था और सभी दोषियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
Jaggi Hatyakand Chhattisgarh जग्गी हत्याकांड में हाईकोर्ट के फैसले के बाद दो दोषियों चिमन सिंह और विनोद सिंह राठौर ने बीते दिनों कोर्ट में सरेंडर कर दिया था और अब याह्या ढेबर ने भी सरेंडर कर दिया है। लेकिन 24 दोषियों ने अभी तक सरेंडर नहीं किया है।
बता दें कि जग्गी हत्याकांड का मुख्य आरोपी याहया ढेबर रायपुर के ढेबर बंधुओं में से एक है। पांच भाइयों में एजाज ढेबर रायपुर के मौजूदा मेयर हैं। वहीं एक भाई अनवर ढेबर शराब कारोबारी है। छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला केस में ईडी ने उसे छह मई, 2023 को गिरफ्तार किया था।
गौरतलब हैं कि छत्तीसगढ़ में साल 2003 के दौरान हीरा कारोबारी और एनसीपी नेता राम अवतार जग्गी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस पूरे मामले में छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी समेत 20 से अधिक लोगों को आरोपी बनाया गया था। इस मामले को लेकर उन दिनों अमित जोगी को बाइज्जत बरी कर दिया गया था।

Facebook



