छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए राजीव शुक्ला और रंजीता रंजन, उम्मीदवारों ने लिया जीत का प्रमाण पत्र

छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के निर्विरोध निर्वाचित हुए राजीव शुक्ला और रंजीता रंजन : Rajeev Shukla and Ranjeeta Ranjan were elected to Rajya Sabha from CG

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: June 3, 2022 3:58 pm IST
छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए राजीव शुक्ला और रंजीता रंजन, उम्मीदवारों ने लिया जीत का प्रमाण पत्र

रायपुरः छत्तीसगढ़ की दो राज्यसभा सीटों के लिए कांग्रेस के दोनों उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। कांग्रेस ने प्रदेश से राजीव शुक्ला और रंजीता रंजन को उम्मीदवार बनाया था। अब दोनों यहां से राज्यसभा पहुंच गए हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रमुख सचिव और चुनाव के रिटर्निंग अफसर ने उन्हें निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया। उम्मीदवार रंजीता रंजन ने शुक्रवार को विधानसभा पहुंचkj अपना प्रमाण पत्र लिय़ा। वहीं राजीव शुक्ला का प्रमाण पत्र उनके भाई सुधीर शुक्ला ने लिया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : यहां लॉकडाउन शब्‍द के इस्‍तेमाल पर लगा बैन, मीडिया को भी दी गई चेतावनी

बता दें कि राजीव शुक्ला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। वह यूपी कानपुर के रहने वाले हैं। इससे पहले एक बार वह राज्यसभा जा चुके हैं। राजीव शुक्ला आईपीएल के चेयरमैन भी रही हैं। साथ ही बीसीसीआई उपाध्यक्ष के रूप में भी वह काम कर चुके हैं। राजीव शुक्ला के ऊपर इंडियन प्रीमियर लीग में कथित रूप से भ्रष्टाचार का आरोप भी लगा था, जिसके बाद उन्हें अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

Read more : यहां लॉकडाउन शब्‍द के इस्‍तेमाल पर लगा बैन, मीडिया को भी दी गई चेतावनी

रंजीत रंजन कौन

कांग्रेस नेत्री रंजीत रंजन बिहार से आती हैं। वह पूर्व सांसद पप्पू यादव की पत्नी है। रंजीत रंजन खुद भी तीन बार चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। 2019 के चुनाव में प्रस्तुत दस्तावेज के अनुसार पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन के खिलाफ 3 आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।