राशनकार्ड और PM आवास दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा, गांव में शिविर लगाकर वसूल रहे है पैसे
Fraud in the name of providing ration card and PM housing, collecting money by setting up camps in the village
Rajim CG Latest News Today
Rajim CG Latest News Today : राजिम। छग के राजिम में राशनकार्ड और पीएम आवास दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया है। गांव में शिविर लगाकर पैसे वसूले जा रहे है। प्रत्येक व्यक्ति से 500 से 1000 रूपये वसूल रहे है। तीन महिलाओं का गिरोह अवैध वसूली कर रहा है। केंद्र सरकार के कर्मचारी होने का दावा कर रहे है। पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीणों ने आरोपियों को बंधक बनया। श्रम विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिंगेश्वर जनपद पंचायत के ग्राम कौन्दकेरा का ये पूरा मामला है।

Facebook



