राजनांदगांव के पर्वतारोहियों ने केदार कांठा पर्वत पर माइनस 16 डिग्री में 280 फीट का राष्ट्रीय ध्वज फहराकर रचा नया कीर्तिमान

माइनस 16 डिग्री में 280 फीट का राष्ट्रीय ध्वज फहराकर रचा नया कीर्तिमान! Rajnandgaon mountaineer hoist 280 ft Flag on Kedar Kantha mountain.

  •  
  • Publish Date - January 10, 2022 / 11:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

राजनांदगांव: Rajnandgaon mountaineer जिले के पर्वतारोही युवाओं ने माइनस 16 डिग्री सेल्सियस में उत्तराखंड के केदार कांठा पर्वत पर 280 फीट का राष्ट्रीय ध्वज फहराकर एक नया कीर्तिमान रचा है। इसी के साथ इन्होंने अपने पिछले 95 फीट राष्ट्रीय ध्वज फहराने के रिकॉर्ड को भी तोड़ और 12 हजार 500 फीट ऊंची चोटी केदार काठां में इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन के साथ 280 फीट का तिरंगा लहराया।

Read More: बजट 2022-23 को लेकर सीएम भूपेश बघेल की विभागीय मंत्रियों से चर्चा शुरू, आज इन विभागों को लेकर हुई चर्चा

Rajnandgaon mountaineer  इस दौरान भारत माता की जय, वन्दे मातरम् ,छत्तीसगढ़ महतारी की जय, छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के जयकारे भी लगाए गए। 30 दिसंबर से 4 जनवरी तक इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन ने 6 दिवसीय नेशनल विंटर ट्रैक कैंप का आयोजन किया था, जिसमें कई राज्यों के 26 युवाओं ने हिस्सा लिया था।

Read More: मूंछ का ताव बरकरार! कॉन्स्टेबल राकेश राणा को पुलिस विभाग ने किया बहाल