राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में इस हाल में मिली 16 युवतियां, GRP ने परिजनों को सौंपा

राजनांदगांव शहर के रेलवे स्टेशन में बीते 8 जून को रात्रि में असहज रूप से 16 युवतियां बैठी थी। इस संबंध में जानकारी मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने युवतियों से पूछताछ की। जहां अपनी यात्रा की लेकर युवतियों ने अलग-अलग जवाब दिये।

राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में इस हाल में मिली 16 युवतियां, GRP ने परिजनों को सौंपा

16 girl found in rajnandgaon railway station

Modified Date: June 10, 2024 / 04:31 pm IST
Published Date: June 10, 2024 4:30 pm IST

16 girl found in rajnandgaon railway station: राजनांदगांव। शहर के रेलवे प्लेटफार्म में असहज रूप से बैठी 16 युवतियों को चेकिंग के दौरान रेल सुरक्षा बल राजनांदगांव द्वारा सखीं सेंटर में संरक्षण हेतु सुपुर्द किया गया था। जिन्हें उनके परिजनों के आने पर परिजनों को सौंप दिया गया है। सभी युवतियां कवर्धा जिले की निवासी है।

राजनांदगांव शहर के रेलवे स्टेशन में बीते 8 जून को रात्रि में असहज रूप से 16 युवतियां बैठी थी। इस संबंध में जानकारी मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने युवतियों से पूछताछ की। जहां अपनी यात्रा की लेकर युवतियों ने अलग-अलग जवाब दिये। जिसके बाद इसकी सूचना महिला संरक्षण आयोग के अधिकारी को दी गई।

मामला स्पष्ट नहीं होने से सभी युवतियों को सखीं सेंटर को सौंप दिया गया। इसके बाद उनके परिजनों के राजनांदगांव पहुंचने के बाद सखीं सेंटर से युवतियों को परिजनों को सौंपा गया है। इस मामले में सखीं सेंटर की केन्द्र प्रशासक गायत्री साहू ने कहा कि 16 युवतियों को सुरक्षित आश्रय के लिए सखीं सेंटर लाया गया था। उनके अभिभावकों के आने पर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है।

 ⁠

16 युवतियों को एक साथ स्टेशन पर बैठी आरपीएफ महिला बल द्वारा उनसे पूछताछ किया गया। जिस पर उनके द्वारा बताया गया कि वे तमिलनाडु में काम करने जा रही हैं । कुछ लड़कियों ने बताया कि वह बेंगलुरु जा रही हैं। उनकी ट्रेन आने का समय लगभग साढ़े 12 बजे है । सभी लड़कियां अलग- अलग जवाब दे रही थी।

युवतियों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने की वजह से मामला संदिग्ध लगा और सभी युवतियों को रोक कर परिजनों को सौंपा गया। इनमें 18 वर्ष से लेकर 23 वर्ष के बीच सभी युवतियां शामिल थी। सभी की कम उम्र होने के चलते मामले को गंभीरता से लिया गया। युवतियां किसके साथ या किसके कहने पर अन्य राज्यों में जा रही थी। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन इस पूरे मामले को लेकर सभी पहलुओं को दृष्टिगत रखते हुए जांच पड़ताल की जा रही है।

read more:  कांग्रेस को मराठा हितों का विरोध करने के परिणाम महाराष्ट्र चुनाव में भुगतने होंगे: जरांगे

read more: AAP to Vacate Office : आम आदमी पार्टी को सुप्रीम कोर्ट से एक और बड़ा झटका, अदालत ने दिया 10 अगस्त तक कार्यालय खाली करने का आदेश


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com