Amit Shah Rajnandgaon Visit: ‘इतना सारा भ्रष्टाचार करके भी नहीं भरा ‘कका’ का पेट’, अमित शाह ने गिनाए भूपेश सरकार के घोटाले…
Amit Shah Visit in Khairagarh: 'इतना सारा भ्रष्टाचार करके भी नहीं भरा 'कका' का पेट', अमित शाह ने गिनाए भूपेश सरकार के घोटाले
Amit Shah Visit in Khairagarh
Amit Shah Visit in Khairagarh: खैरागढ़। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सिर्फ कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। वहीं चुनाव से पहले दिग्गजों का लगातार दौरा जारी है। इसी कड़ी आज राजनांदगांव में गृह मंत्री अमित शाह ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया। मंत्री शाह ने लोगों को वोट देने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके साथ अपने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी जी हमेशा आदिवासी कल्याण को ऊपर रखा है। भूपेश कक्का आदिवासी-आदिवासी करते हैं कभी किसी आदिवासी को राष्ट्रपति नहीं बनाया बल्कि उसका विरोध किया।
गृह मंत्री ने गिनाए भूपेश सरकार के घोटाले
भूपेश बघेल के घोटालों पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भूपेश कका इतना सारा भ्रष्टाचार करके पेट नहीं भरा है। अभी भी यहां से सांसद बनना चाहते हैं। मैं आज राजनंदगांव की जनता को कहने आया हूं कि आप लोगों ने भूपेश बघेल को विधानसभा में हराया है, इससे भी बड़े मार्जिन के साथ इनको फिर से घर पर भेजने का काम करिए।
वहीं शाह ने कांग्रेस से पूछा कि छत्तीसगढ़ के लिए क्या किया? मोदी सरकार की किसानों और गरीबों के लिए शुरू की गई योजनाओं और उसके फायदे की जानकारी दी। भूपेश बघेल के बारे में कहा कि वो कभी सच नहीं बोलते, उनकी वादाखिलाफी गिनाई। देश में कई घोटाले हुए लेकिन कोई भी भगवान के नाम पर नहीं हुआ। भूपेश ने वो भी कर दिया। भूपेश सरकार के घोटाले गिनाए।
Amit Shah Visit in Khairagarh: राम मंदिर पर कहा कि कांग्रेस 70 साल से इसको लटका रही थी मोदी ने इसे पूरा किया। हम वन नेशन वन इलेक्शन जमीन पर लाएंगे। अब पानी की तरह गैस भी नल से घर घर आने वाला है। देश के युवाओं महिलाओं, किसानों और गरीबों को आगे ले जाने का काम केवल मोदी जी किया है। इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि EVM का बटन ऐसा दबाएं की उसका करेंट इटली तक जाना चाहिए।
#WATCH खैरागढ़, छत्तीसगढ़: राजनंदगांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "भूपेश कका इतना सारा भ्रष्टाचार करके पेट नहीं भरा है अभी भी यहां से सांसद बनना चाहते हैं। मैं आज राजनंदगांव की जनता को कहने आया हूं कि आप लोगों ने भूपेश बघेल को विधानसभा में हराया… pic.twitter.com/OPWJgbjSbF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2024

Facebook



