CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना! इस जिले में बढ़े केस, 15 दिन में 2 मौतें, स्वास्थ्य विभाग ने किया अलर्ट

छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना! इस जिले में बढ़े केस, 15 दिन में 2 मौतें...CG Corona Update: Corona started scaring again

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना! इस जिले में बढ़े केस, 15 दिन में 2 मौतें, स्वास्थ्य विभाग ने किया अलर्ट

CG Corona Update | Image Source | IBC24


Reported By: Alok Sharma,
Modified Date: June 22, 2025 / 08:30 pm IST
Published Date: June 22, 2025 8:30 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राजनांदगांव में फिर बढ़ने लगा कोरोना का खतरा,
  • 15 दिनों में कोरोना से दो की मौत,
  • मेडिकल कॉलेज में बना आइसोलेशन वार्ड,

राजनांदगांव: CG Corona Update:  शहर में पिछले लगभग 20 दिनों से कोरोना के मामले बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, एक पखवाड़े के भीतर ही दो लोगों की मौत ने चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मृतकों का अंतिम संस्कार कराया गया है।

Read More : Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा, सोनम के सहयोगी चौकीदार बल्लू गिरफ्तार, ब्लैक बैग जलाकर छिपा रहे थे राज़, SIT ने इंदौर में दबोचा

CG Corona Update: स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई 27 लोगों की जांच में 6 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं और 2 लोगों की मौत कोरोना की गंभीर स्थिति को दर्शाती है। हालांकि विभाग का कहना है कि जिन दो कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की मृत्यु हुई है वे पहले से ही अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे। बीते दिनों शहर में कोरोना पॉजिटिव एक बुजुर्ग की मौत होने के बाद अब लखोली क्षेत्र निवासी लगभग 58 वर्षीय एक व्यक्ति की शनिवार की रात कोरोना संक्रमण के बीच मौत हो गई है। चिकित्सकों के अनुसार मृतक को सांस लेने में तकलीफ थी वहीं उसे हार्ड और ब्लड प्रेशर की बीमारी थी।

 ⁠

Read More : Husband Killed Wife: पति की थी तगड़ी चाहत, पत्नी ने किया इंकार तो गुस्से में उठाया खौफनाक कदम, जानकर उड़ जाएंगे होश

CG Corona Update: स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना पॉजिटिव दो मरीजों की मौत होने के बाद पॉजिटिव क्षेत्र में अन्य संदिग्ध अथवा मृतकों के संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेन्ड्री में कोविड आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है। जहां कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मरीजों का उपचार किया जा रहा है। कोरोना संक्रमित मरीज की मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत होने के बाद पीपीई किट पहनकर उनके शव का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया ।

Read More : Bike Stunt Viral Video: बाइकर गैंग का हाईवे पर खतरनाक स्टंट, इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो देख 10 लाख लोग चौंके, पुलिस अब भी खामोश

CG Corona Update: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के सामने आने के दौरान ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया था और लोगों को सतर्कता बरतते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने कहा गया है । वही सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ होने पर कोरोना की जांच करने की सलाह दी गई है। इस मामले में सीएमएचओ डा. नेतराम नवरत्न ने बताया कि दोनों ही मृतक अन्य बीमारियों से पीड़ित थे, संपर्क में आये लोगों की जांच की जा रही है। अभी कोरोना पॉजिटिव 4 एक्टिव मरीज है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।