CG Special Trains: डोंगरगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का ऐलान.. मिलेगी इन पैसेंजर ट्रेनों की सुविधाओं, देखें लिस्ट
CG Dongargarh Special Trains डोंगरगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का ऐलान.. मिलेगी इन पैसेंजर ट्रेनों की सुविधाओं, देखें लिस्ट
CG Dongargarh Special Trains
डोंगरगढ़: शारदेय नवरात्रि के मौके पर माँ बम्लेश्वरी के धाम डोंगरगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेलवे ने अस्थाई सुविधाओं का एलान किया है। रेलवे ने कई ट्रेनों के ठहराव की घोषणा करते हुए श्रद्धालुओं के लिए यात्रा आसान करने की दिशा में कदम उठाया है। रेलवे ने नवरात्रि के मद्देनजर डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में तीन जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज को अनुमति दी है। देखें लिस्ट..
01. 20843/20844 बिलासपुर – भगत की कोठी – बिलासपुर एक्सप्रेस
02. 12851/12852 बिलासपुर – चेन्नई – बिलासपुर एक्सप्रेस
03. 12849/12850 बिलासपुर – पुणे – बिलासपुर एक्सप्रेस
अब जुड़े IBC24 के WhatsApp Channel से
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



