नियमित होंगे छत्तीसगढ़ के ये दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी! नियमितीकरण समेत विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

Chhattisgarh daily wage workers will be regularized? : विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के निवास कार्यालय के घेराव को लेकर वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी

  •  
  • Publish Date - August 4, 2024 / 05:49 PM IST,
    Updated On - August 4, 2024 / 06:05 PM IST

Chhattisgarh daily wage workers will be regularized?

राजनांदगांव: Chhattisgarh daily wage workers will be regularized? छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन के बाद भी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की आस पूरी होती नजर नहीं आ रही है। जिससे सरकारी कर्मचारियों में सरकार के प्रति खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। नतीजन वन विभाग के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष का निवास घेराव करने पहुंचे। बारिश के बीच प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को पुलिस ने रास्ते में रोक लिया। जहां विधानसभा अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कर्मचारियों ने अपनी प्रमुख मांगों को रखा है।

Chhattisgarh daily wage workers will be regularized? दरअसल छत्तीसगढ़ के सरकारी कार्यालयों में हजारों दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी पदस्थ हैं। जो वर्षों से नियमितिकरण की आस में बैठे हुए हैं। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने सरकारी कार्यालयों में पदस्थ दैनिक वेतनभोगी के नियमितिकरण और स्थायीकरण को अपनी मेनिफेस्टो में शामिल किया था। (Chhattisgarh daily wage workers will be regularized) लेकिन सरकार में आने के बावजूद कर्मचारियों की आस जस की तस रही। वहीं राज्य में बीजेपी की नई सरकार आने के बाद खानापूर्ति के नाम पर महज समिति का गठन किया है, परंतु मांगे पूरी नहीं हो रही है।

वन विभाग के दैनिक वेतन भोगियों का विस अध्यक्ष निवास कार्यालय का घेराव

Chhattisgarh daily wage workers will be regularized? बता दें कि दो दशक से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर समय-समय पर आंदोलन कर रहे वन विभाग के दैनिक वेतन भोगियों ने आज प्रदेश के पांच जिलों में विधायक और मंत्रियों के बंगलों के घेराव का आयोजन किया था।

इसी कड़ी में आज अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में वन विभाग में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी अपनी आवाज बुलंद करने विधानसभा अध्यक्ष निवास कार्यालय पहुंचे।

 

Read More : Ration Card Verification Online: खतरे में आपका भी राशनकार्ड!.. राज्य सरकार करने जा रही 12 लाख राशनकार्डो का वेरिफिकेशन, हो सकते है रद्द..

वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अध्यक्ष विकास पटेल का बयान

Chhattisgarh daily wage workers will be regularized? विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के निवास कार्यालय के घेराव को लेकर वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अध्यक्ष विकास पटेल ने कहा कि हमारी मुख्य मांगों में नियमितिकरण और स्थायीकरण शामिल है।

उन्होंने कहा कि हम 20 वर्षों से अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद कर रहे हैं, लेकिन हमारी मांग पूरी नहीं की जारी है। कांग्रेस की सरकार ने भी हमारी मांग को अपने मेनिफेस्टो में शामिल किया था, लेकिन पूरा नहीं किया। वहीं वर्तमान भाजपा सरकार ने भी महज समिति का गठन किया है लेकिन मांगे पूरी नहीं हो रही है।

11 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

इस दौरान तहसीलदार मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष निवास कार्यालय का घेराव करने जा रहे, वन विभाग के दैनिक वेतन भोगियों को घेराव की अनुमति नहीं थी जिन्हें अग्रवाल ट्रांसपोर्ट के पास रोक कर ज्ञापन लिया गया है।

आज भी रिमझिम बारिश के बीच अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने विधानसभा अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपते हुए अपनी प्रमुख मांगों को रखा है। वहीं मांगे पूरी नहीं होने पर आगामी 11 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है।

Read More : World War III Prediction : इस तारीख से शुरू होगा तृतीय विश्व युद्ध, भारतीय ज्योतिष ने कहा – इस दिन पक्की है कयामत