खैरागढ़ उपचुनाव : 11 बजे तक 34.56% वोटिंग, नाराज होकर धरने पर बैठे कोमल जंघेल
Khairagarh Assembly By-Election 2022 : Voting for Khairagarh by-election | 20 percent polling in 3 hours
Khairagarh By poll election खैरागढ़ : खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है । वोटिंग के लिए सुबह से ही लोग बूथ केंद्रों में पहुंच रहे हैं। दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल मतदान केंद्र के अदंर जाने से रोके जाने पर नाराज होकर धरने पर बैठ गए।
उन्होंने सुरक्षाकर्मी को हटाने की मांग की । बाद में उच्च अधिकारियों के मनाने के बाद कोमल जंघेल माने। सुबह 11 बजे तक 34.56 % मतदान हो चुका है ।
बता दें कि कोमल जंघेल ने घिरघोली मतदान केंद्र में मतदान किया. इससे पूर्व कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा पोलिंग बूथ पहुंचीं और उन्होंने भी वोटिंग की । खैरागढ़ उपचुनाव के लिए 291 मतदान केंद्रों में मतदान हो रहा हैं। कुल 2 लाख 12 हजार मतदाता हैं, जिनमें 1 लाख 5 हजार महिला और एक लाख 6 हजार पुरुष मतदाता हैं।
Khairagarh By poll election 2022: वहीं संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 86 है, जबकि 53 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं। शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल की 22 कंपनियां तैनात की गई हैं। कुल एक हजार एक सौ 64 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
इस उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा और भाजपा कैंडिडेट कोमल जंघेल के बीच सीधा मुकाबला है। आज वोटिंग के साथ ही दोनों प्रत्याशियों की किस्मत भी लॉक हो जाएगी। 16 अप्रैल को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे.

Facebook



