Voting Starts in Asansol Seat for By Elections

आसनसोल सीट पर उपचुनाव के लिए शुरू हुआ मतदान, यहां से आज तक नहीं जीत पाई है TMC, भाजपा उम्मीदवार ने किया जीत का दावा

यहां से आज तक नहीं जीत पाई है TMC, भाजपा उम्मीदवार ने किया जीत का दावा! Voting Starts in Asansol Seat for By Elections

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : April 12, 2022/7:56 am IST

कोलकाता: Voting Starts in Asansol  पश्चिम बंगाल के आसनसोल विधानसभा सीट में उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है। वो​ट डालने के लिए सुबह से ही मतदाता बूथ केंद्रों तक पहुंच रहे हैं। बता दें कि आसनसोल सीट पर भाजपा ने अग्निमित्रा पॉल तो टीएमसी ने शत्रुघ्न सिन्हा को उतारा है।

Read More: ‘ट्रांसफर करवाना है तो एक रात के लिए अपनी पत्नी मेरे पास भेज दो’ जेई की डिमांड सुनकर लाइनमैन ने उठाया खौफनाक कदम

Voting Starts in Asansol  भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल मीडिया से बात करते हुए कहा है कि “हमें विश्वास है कि लोग भाजपा को ही चुनेंगे। हर बूथ में हमारे एजेंट हैं लेकिन तृणमूल हर जगह हिंसा करने की कोशिश करेगी। शत्रुघ्न सिन्हा मेरे प्रतिद्वंदी नहीं हैं, वो मेरे लिए सिर्फ बॉलीवुड के एक अभिनेता हैं।”

Read More: आगामी ​आदेश तक 8 वीं, 9 वीं और कॉलेज की परीक्षाएं स्थगित, इस वजह से जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश

बता दें कि राज्य के विभिन्न इलाकों में चुनावी सफलता का स्वाद चखने के बावजूद तृणमूल कभी भी आसनसोल से जीत नहीं पाई है। आसनसोल संसदीय सीट पिछले साल बाबुल सुप्रियो के बीजेपी सांसद के पद से इस्तीफा देने और ममता बनर्जी के प्रति निष्ठा का वचन देते हुए तृणमूल कांग्रेस में जाने के बाद खाली हो गई थी।

Read More: खैरागढ़ उपचुनाव के लिए मतदान शुरू, सुबह से ही केंद्रों पर उमड़ी मतदाताओं की भीड़