डोंगरगढ़ में नवरात्रि की तैयारियां शुरू, यात्री सेवा समिति के सदस्यों स्टेशन का किया निरीक्षण, दिए ये अहम निर्देश

Navratri preparations started in Dongargarh, members of the Passenger Service डोंगरगढ़ में नवरात्रि की तैयारियां शुरू, यात्री सेवा समिति के सदस्यों स्टेशन का किया निरीक्षण

डोंगरगढ़ में नवरात्रि की तैयारियां शुरू, यात्री सेवा समिति के सदस्यों स्टेशन का किया निरीक्षण, दिए ये अहम निर्देश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: September 21, 2022 8:26 pm IST

 राजनंदगांव :  रेल मंत्रालय द्वारा गठित यात्री सेवा समिती के चेयरमेन श्री रमेश चन्द्र रत्न के दिशानिर्देश समिति के सदस्य सर्वश्री किशोर शंबाग, जे. एल. नागवानी, सुरिन्दर भगत , डॉ. गुलाब सिंह टिकारिया तथा मिस. बेबी चंकी द्वारा आज डोंगरगढ़ का निरीक्षण किया,इस दौरान समिति के सदस्य ने स्‍टेशन में यात्री सुविधाओं के तहत यात्रियों के लिए उपलब्‍ध सुविधाये जैसे पुरूष महिला प्रतिक्षालय, खान-पान व्‍यवस्‍था, विश्रामगृह, प्‍लेटफार्म, पानी की व्‍यवस्‍था व स्‍टेशन परिसर पर स्‍वच्‍छता, वाटर बूथ, स्‍टेशन पर उपलब्‍ध टॉयलेट, दिव्‍यांगों के लिए वाटर बूथ तथा टॉयलेट, स्‍टेशन मॅनेजर आफिस, वीआईपी रूम आदि का निरीक्षण किया।

Read More: इस खूंखार नक्सली कमांडर से थर्राता था ‘नक्सलगढ़’, बस्तर में रखी थी नक्सलवाद की नींव, अब उसकी पत्नी ने किया सरेंडर 

इन चीजो में सुधार के आदेश 

 ⁠

उनके द्वारा निरीक्षण के दौरान इन स्टेशनों में उपलब्‍ध यात्री सुविधाए , स्टेशन व रेल गाड़ियों में साफ-सफाई को बनाये रखने तथा सभी खान-पान स्टॉल के संचालकों को पैसेंजर को बिल देने का निर्देश दिये। प्लेटफॉर्म पर  नये टाईल्‍स लगाने व प्‍लेटफार्म पर उपलब्‍ध वाटर बूथ की व्यव्स्था मापदंड के अनुसार रखने  के सुझाव देने के साथ साथ पेयजल की गुणवंता की जांच, बोतलबंद पेयजल निर्धारित मूल्य पर बेचा जाए इस पर विशेष ज़ोर दिया । स्टेशन पर साफ-सफाई का जायजा लिया। यात्री सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए मण्डल के अधिकारियों को आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिए,  समिति ने बेहतर स्टेशन रखरखाव हेतु 5000रु अवार्ड की सिफारिश की।

Read More: हो गया महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान, नवरात्रि से पहले सरकार ने दिया तोहफा, जानें कितना बढ़ा डीए

यात्री सेवा समिती के सदस्य रेल यात्रियों से भी रूबरू हुए तथा रेल सुविधाओं की जानकारी ली।डोंगरगढ़ में मेले हेतु किये गए यात्री सुविधाओं का निरीक्षण कर जनसमुदाय द्वारा दिये गए ज्ञापन पर विचार करने का आश्वासन दिया ।स्थानीय लोगो ने रेल्वे के पुराने अंडर ब्रिज को पुनः शुरू करने तथा कैंसल हो रही ट्रेनों को जल्द शुरू करने की मांग की।

Read More: इस खूंखार नक्सली कमांडर से थर्राता था ‘नक्सलगढ़’, बस्तर में रखी थी नक्सलवाद की नींव, अब उसकी पत्नी ने किया सरेंडर 


लेखक के बारे में