Reported By: Alok Sharma
,Robbery In Luxury Bus : IBC24
राजनांदगांव : Robbery In Luxury Bus : महाराष्ट्र के नागपुर में एक यात्री बस में लूटपाट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। चाकू की नोक पर यात्रियों से नगदी और ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कराए गए। घटना के बाद लूटे गए यात्री छत्तीसगढ़ पहुंचने पर राजनांदगांव कोतवाली थाने पहुंचे और पुलिस को आपबीती सुनाई।
Robbery In Luxury Bus : छत्तीसगढ़ से कुछ मजदूर हैदराबाद में काम करने के बाद वोट डालने के लिए अपने घर लौट रहे थे। नागपुर पहुंचने पर उन्होंने नागपुर से रायपुर जाने वाली जागीरदार ट्रैवल्स की बस पकड़ी। लेकिन बस के रवाना होने के कुछ ही देर बाद, 6-7 नकाबपोश लुटेरे बस में चढ़े। लुटेरों ने अपना चेहरा रुमाल से ढका हुआ था। बस के अंदर दरवाजे बंद कर दिए गए, जिससे कोई यात्री बाहर न निकल सके। चाकू की नोक पर यात्रियों को धमकाया गया और उनसे नगदी लूट ली गई। कुछ यात्रियों से ऑनलाइन पैसे भी ट्रांसफर करवा लिए गए। लूटपाट के बाद लुटेरे बस से उतरकर फरार हो गए। ड्राइवर-कंडक्टर पर शक क्यों हुआ? बस जब महाराष्ट्र के देवरी के पास पहुंची, तब बस का कंडक्टर पेट दर्द का बहाना बनाकर उतर गया और वापस बस में नहीं चढ़ा। इससे यात्रियों को शक हुआ कि ड्राइवर और कंडक्टर की मिलीभगत हो सकती है।
Robbery In Luxury Bus : जब बस छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव पहुंची और यात्रियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का बोर्ड देखा, तो उन्होंने बस को रुकवाया और ड्राइवर की पिटाई कर दी। यात्रियों का कहना है कि बस कर्मियों ने लुटेरों से मिलीभगत करके यह घटना करवाई है।
Robbery In Luxury Bus : इस घटना में लगभग 35 सीटर लग्जरी बस में 40 यात्री सवार थे, जिनमें से 25-26 यात्रियों के साथ लूटपाट की गई। राजनांदगांव कोतवाली टीआई रामेंद्र सिंह ने बताया कि यात्रियों से पूछताछ की जा रही है और मामले की रिपोर्ट बिलासपुर थाने में दर्ज कराई जाएगी। पुलिस अब लुटेरों की तलाश में जुट गई है।
No products found.
Last update on 2025-12-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API