Vishv Adivasi Diwas 2023: विश्व आदिवासी दिवस पर बिखरी कला-संस्कृति की अद्भुत छटा, छात्र-छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुति, देखें वीडियो
Vishv Adivasi Diwas 2023: विश्व आदिवासी दिवस पर बिखरी कला-संस्कृति की अद्भुत छटा, छात्र-छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुति
आलोक शर्मा, राजनंदगांव। शहर के पद्मश्री गोविंद राम निर्मलकर ऑडिटोरियम में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अवकाश घोषित किए जाने के चलते इस वर्ष आदिवासी दिवस को काफी हर्सोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
Read More: राहुल गांधी ने पीएम मोदी को बताया रावण कहा- “रावण सिर्फ दो लोगों की सुनता था, कुंभकरण और मेघनाथ, वैसे ही पीएम मोदी दो लोगों की सुनते है…”
जिला प्रशासन द्वारा राजनांदगांव शहर के पद्मश्री गोविंद राम निर्मलकर ऑडिटोरियम में आदिवासी दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए। इस दौरान आदिवासी कला संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिरकत करते हुए डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक दलेश्वर साहू एवं महापौर हेमा देशमुख ने कहा, कि वह मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने आदिवासी दिवस के अवसर पर अवकाश की घोषणा की है, जिससे आदिवासियों का मन बढ़ा है।
Read More: अचानक कहां गायब हो गई भाजपा की मुस्लिम नेत्री सना खान, पुलिस ने ढाबा कर्मचारियों को लिया हिरासत में
प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार लगातार आदिवासियों के विकास के लिए योजनाएं बनाकर कार्य कर रही है। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर छात्राओं ने आदिवासी संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं इस अवसर पर आदिवासी समाज के लोगों को सम्मानित भी किया गया। वहीं शासन की योजना के तहत विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।

Facebook



