congress president mohan markam corona positive
रायपुर: Deliver Liquor Village to village छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने शराबबंदी पर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि 15 साल सत्ता में रही भाजपा ने ही सरकार के माध्यम से शराब बेचने का फैसला लिया था और रमन सरकार ने शराबबंदी न कर गांव- गांव तक शराब पहुंचाने का काम किया।
Deliver Liquor Village to village उन्होंने कहा कि संगठन के मुखिया और आदिवासी विधायक होने के नाते उनका मानना है कि 60 फीसदी भू-भाग में शराबबंदी संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि आदिवासी क्षेत्र में सामाजिक, धार्मिक, रीति नीति परंपराओं में इसका तर्पण होता है। लिहाजा उन क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों की मांग रहती है कि उनकी परंपराओं से छेड़छाड़ न हो। इसके बाद भी सरकार शराबबंदी पर जो फैसला लेगी, वो अंतिम और सबको मंजूर होगा।
Read More: बीजापुर की लास्ट बैटल! बीजापुर में नक्सलियों की बढ़ती गतिविधियों के क्या हैं मायने?
वहीं मामले में मोहन मरकाम के बयान का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि वे कोई भी गलत बात नहीं कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनुसूचित क्षेत्रों में ग्राम सभा की बैठक के बाद अनुमति देने पर शराबबंदी होगी। हमने यह उल्लेख भी अपने घोषणापत्र में किया है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा के नेता अपना घोषणापत्र नहीं पढ़ते बल्कि कांग्रेस की घोषणा पत्र को रट्टा मार लिए हैं। वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया हैं।
Read More: कार से टच हो गई महिला की स्कूटी, तो बीच चौराहे पर पुलिस के सामने युवक को जड़ दिया थप्पड़