Ramanujganj Bus Accident: ओरसा घाटी में बस पलटने से छत्तीसगढ़ के पांच लोगों की मौत, कई लोग घायल, राहत बचाव कार्य जारी

Ramanujganj Bus Accident: Ramanujganj Bus Accident: ये सभी लोग पिपरसोत गांव के रहने वाले हैं। बलरामपुर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची है। ये सभी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने झारखंड जा रहे थे।

Ramanujganj Bus Accident: ओरसा घाटी में बस पलटने से छत्तीसगढ़ के पांच लोगों की मौत, कई लोग घायल, राहत बचाव कार्य जारी

Ramanujganj Bus Accident, image source: ibc24


Reported By: Arun Soni,
Modified Date: January 18, 2026 / 05:45 pm IST
Published Date: January 18, 2026 5:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज से एक बड़ी खबर
  • ओरसा घाटी में अनियंत्रित होकर बस पलट गई
  • हादसे में रामानुजगंज के 5 लोगों की मौत

रामानुजगंज: छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज से एक बड़ी खबर सामने आयी है। ओरसा घाटी में अनियंत्रित होकर बस पलट गई है। (Ramanujganj Bus Accident) ताजा समाचार मिलने तक इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना झारखंड के लातेहार में हुई है। ये सभी लोग पिपरसोत गांव के रहने वाले हैं। बलरामपुर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची है। (Ramanujganj Bus Accident) ये सभी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने झारखंड जा रहे थे।

छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा में सामरी के ओरसा पाठ घाट में हादसा

मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा में सामरी के ओरसा पाठ घाट में ग्रामीणों से भरी स्कूल बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में कम से कम पांच सवारों की मौत होने हो गई है। वहीं दर्जनभर से अधिक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि ये ग्रामीण झारखंड के लोध फाल जा रहे थे। हादसे की सूचना पर झारखंड एवं सामरी पुलिस मौके पर पहुंची है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर के पिपरसोत निवासी ग्रामीण झारखंड के लोध फाल घूमने के लिए ज्ञान गंगा स्कूल की बस में सवार होकर झारखंड के महुआडांड जा रहे थे। सामरी के ओरसा घाट में बस बेकाबू हो गई और तेज रफ्तार में पीडब्लूडी के रोड सेफ्टी गार्ड को तोड़ते हुए पलटकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में बस में सवार दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंहदेव भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

 ⁠

झारखंड के हॉस्पिटल में दाखिल कराए गए घायल

हादसे की सूचना पर झारखण्ड राज्य के महुआडांड थाना प्रभारी मनोज कुमार एवं सामरी के थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। एम्बुलेंस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया। बस में करीब 80 ग्रामीण सवार थे। गंभीर रूप से घायलों को महुआडांड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

हादसे में मौतों को लेकर अब तक स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। बताया गया है कि पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई थी, वहीं हॉस्पिटल पहुंचने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। गंभीर घायलों में महिलाएं, बच्चे भी शामिल हैं। छत्तीसगढ़ में भी स्वास्थ्य अमले को अलर्ट कर दिया गया है। कुछ घायलों को छत्तीसगढ़ के हॉस्पिटल भी भेजा जा रहा है।

इन्हे भी पढ़ें:-


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com