Adiwasi Nritya Mahotsav केरल राज्य के जनजातीय कलाकार पनिया निरूथम नृत्य पारंपरिक अनुष्ठानों के पर आधारित है
गुजरात के सिद्धिगोमा जनजाति के कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में असम का विशेष सांस्कृतिक नृत्य दोमती कीकन की प्रस्तुति दी गई
असम के युवक और यहां की युवतियाँ बैशाख में यह नृत्य कर अपनी खुशियां व्यक्त करते हैं
अचीवमेंट इन हंटिंग, हाइटाइट स्ट्रेंथ, इंट्यूशंस ऑफ एनिमल्स एंड लाइफस्टाइल। मंगोलिया के नर्तक दल ने इन विषयों पर केंद्रित प्रस्तुतियों से बांधा समा
मंगोलिया का नर्तक दल फ्युजन डांस फॉर्म प्रस्तुत कर रहा है, जिसमें वहां की संस्कृति, रीति रिवाज, परंपरा,प्राकृतिक सुंदरता प्रदर्शित होती है।
Adiwasi Nritya Mahotsav6
मोजांबिक एवं रसिया के नर्तक दल ने फसल कटाई के दौरान किये जाने वाले डांस परफॉर्मेंस की मनमोहक प्रस्तुति दी
पड़ोसी राज्य ओडिशा के नृत्य दल ने बिखेरी अपनी जनजातीय नृत्य कला की छटा
Adiwasi Nritya Mahotsav9
राज्योत्सव के मंच पर देश-विदेश के कलाकारों द्वारा बिखेरी जा रही है इंद्रधनुषी रंग
त्रिपुरा का नर्तक दल सुन्दर प्रस्तुति देते हुए, अपने सिर पर चिमनी रख कर नृत्य करते हुए
नृत्य दलों ने सामूहिक कदमताल से पिरोई अनेकता में एकता की माला, एकसार हुए पुरातन सभ्यता और संस्कृति के रंग
तीन दिनों तक होने वाले आदिवासी नृत्य महोत्सव में देश-विदेश के कलाकारों ने दिखाई संस्कृति की झलक
Adiwasi