इंडिगो उड़ानें रद्द: पुणे हवाईअड्डे ने स्थिति संभालने के लिए अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की

इंडिगो उड़ानें रद्द: पुणे हवाईअड्डे ने स्थिति संभालने के लिए अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की

  •  
  • Publish Date - December 5, 2025 / 04:25 PM IST,
    Updated On - December 5, 2025 / 04:25 PM IST

पुणे, पांच दिसंबर (भाषा) पुणे हवाईअड्डे ने शुक्रवार को कहा कि एयरलाइन परिचालन में बाधा तथा उसके फलस्वरूप बड़े पैमाने पर उड़ानों के रद्द होने के बीच उसने यात्रियों की आवाजाही का प्रबंधन करने के लिए अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की है और सभी विभागों में समन्वय को मजबूत किया है।

हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार आधी रात से सुबह आठ बजे तक इंडिगो की कुल 16 आगमन उड़ानें और 16 प्रस्थान उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि ‘फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (एफडीटीएल)’ के कारण नागपुर-पुणे की एक उड़ान को हैदराबाद की ओर मोड़ दिया गया।

उन्होंने बताया कि अन्य एयरलाइन का परिचालन सामान्य रहा।

हवाईअड्डे ने एक बयान में कहा कि ‘पार्किंग बे’ पर भीड़भाड़ बनी रही, क्योंकि इंडिगो के कई विमान परिचालन दल के इंतजार में वहीं खड़े रहे, जिसके परिणामस्वरूप ‘पार्किंग बे’ की उपलब्धता सीमित हो गई तथा कई विमान कंपनियों के विमानों के आगमन और प्रस्थान में देरी हुई।

बयान में कहा गया है,‘‘सभी हवाईअड्डा टीम सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए परिचालन, टर्मिनल प्रबंधन, सुरक्षा, ‘एप्रन’ सेवाओं और यात्री सुविधा के लिए पूरी तरह से सक्रिय हैं।’’

पुणे हवाईअड्डे ने कहा कि वह भीड़ को प्रबंधित करने और यात्रियों की सहायता के लिए एयरलाइन, ‘ग्राउंड हैंडलिंग’ एजेंसियों, विमान यातायात नियंत्रण, सीआईएसएफ और टर्मिनल सेवा भागीदारों के साथ निकट समन्वय कर रहा है।

हवाईअड्डा अधिकारियों ने व्यवधान के दौरान धैर्य रखने के लिए यात्रियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया।

एक बयान में, इंडिगो ने कहा कि शुक्रवार को सबसे अधिक उड़ानें रद्द की जा सकती हैं।

कंपनी ने लिखा, ‘‘आज सबसे अधिक उड़ानें रद्द होने की आशंका है, क्योंकि हम अपनी सारी व्यवस्थाओं और समय सारिणी को पूरी तरह फिर से तैयार कर रहे हैं, ताकि कल से लगातार सुधार शुरू हो।’’

एयरलाइन ने कहा, ‘‘कल से बेहतर शुरुआत की तैयारी के लिए, हवाईअड्डों पर भीड़भाड़ कम करने और परिचालन को आसान बनाने के लिए थोड़े समय के लिए उड़ानें रद्द की जा रही हैं।’’

सैकड़ों उड़ानें रद्द और विलंबित हो गई हैं, जिससे यात्री हवाईअड्डों पर फंसे हुए हैं क्योंकि शुक्रवार को चौथे दिन भी उड़ानें बाधित रहीं।

व्यवधानों के लिए गहरा खेद व्यक्त करते हुए इंडिगो ने कहा कि स्थिति का रातोंरात हल नहीं होगा।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश