CG News: छत्तीसगढ़ में हुई इस शिक्षक भर्ती की होगी जांच, शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने दिए आदेश, कहा- भ्रष्टाचार और लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

छत्तीसगढ़ में हुई इस शिक्षक भर्ती की होगी जांच, शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने दिए आदेश, Recruitment of vocational teachers will be investigated in Chhattisgarh

CG News. Image Source- IBC24 Archive

रायपुर: CG News: स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने आज मंत्रालय में समग्र शिक्षा विभाग के अधिकारियों की विस्तृत समीक्षा बैठक ली। बैठक में राज्य में संचालित शैक्षणिक योजनाओं, कार्यक्रमों और गतिविधियों की समीक्षा की गई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि राज्य के सभी शासकीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार, विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों में वृद्धि तथा आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। वहीं व्यावसायिक शिक्षकों की भर्ती में सबसे अधिक शिकायत आने पर मंत्री ने नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि व्यावसायिक शिक्षकों की भर्ती में किसी भी प्रकार का लेन-देन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई होगी। गड़बड़ी की पुलिस से जांच कराने के निर्देश दिए।

Read More : Bilaspur News: युवक की हत्या से दहला न्यायधानी, पड़ोसी ने ही दिया वारदात को अंजाम, इस बात को लेकर हुआ था विवाद 

CG News: मंत्री यादव ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। विद्यार्थियों को वितरित की जाने वाली सामग्रियों की गुणवत्ता सर्वोच्च स्तर की होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि घटिया या निकृष्ट सामग्री देने वाले आपूर्तिकर्ताओं को काली सूची में डाला जाए। उन्होंने वित्तीय अनुशासन पर बल देते हुए कहा कि बजट का समुचित एवं समय पर उपयोग किया जाए और उपयोगिता प्रमाण पत्र भारत सरकार को समय पर भेजा जाए, ताकि अनुदान की आगामी किस्त समय पर राज्य को प्राप्त हो सके।

Read More : Dhamtari Murder News: धमतरी में 7 लोगों की हत्या, एक के बाद एक मर्डर से थर्राया शहर, पुलिस प्रशासन पर उठे सवाल

मंत्री गजेंद्र यादव ने छात्रावासों, कन्या छात्रावासों और पोटा केबिनों में सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। हाल ही में पाकेला (छिंदगढ़ विकासखण्ड) के पोटा केबिन में भोजन में ज़हरीला पदार्थ मिलाने की घटना का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएँ शासन की छवि को गंभीर रूप से नुकसान पहुँचाती हैं। अतः जिम्मेदारी और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।