Religious Conversion in Chhattisgarh: नहीं थम रहा छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण.. यहां चंगाई सभा की आड़ में कराया जा रहा धर्म परिवर्तन, पुलिस ने तीन लोगों को लिया हिरासत में
नहीं थम रहा छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण.. यहां चंगाई सभी की आड़ में कराया जा रहा धर्म परिवर्तन, Religious conversion was going on in the guise of a healing meeting in Wadrafnagar
Religious Conversion in Chhattisgarh. Image Source- IBC24
वाड्रफनगरः Religious Conversion in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में आदिवासियों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कभी बस्तर से लेकर सरगुजा तक बड़ी संख्या में आदिवासी धर्मांतरित हो रहे हैं। इसी बीच अब बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण का खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।
Religious Conversion in Chhattisgarh मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना क्षेत्र के सरूअत गांव में एक चंगाई सभा का आयोजन किया गया था। इस सभा में ग्रामीणों को बहला फुसलाकर धर्मांतरण कराया जा रहा था। शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से बाइबल और धर्म प्रचारक का सामान जब्त किया है। इसके साथ ही पास्टर के पास से राष्ट्रीय मसीह संघ का ID कार्ड बरामद किया गया है।
वाड्रफनगर : चंगाई सभा की आड़ में चल रहा था धर्म परिवर्तन || LIVE#Wadraffnagar | #Chhattisgarh | #CGNews
— IBC24 News (@IBC24News) January 26, 2025

Facebook



