Durg News: पुलिसवालों को महंगा पड़ा भगवा झण्डा उतरवाना, लाइन अटैच के बाद अब हुए निलंबित, जानें पूरा मामला

Durg News: दरअसल, एक वायरल वीडियो में सैनिक युवक से झूमाझटकी करने वाले मचांदूर चौकी के दोनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पूर्व में दोनों को लाइन अटैच किया गया था।

Durg News: पुलिसवालों को महंगा पड़ा भगवा झण्डा उतरवाना, लाइन अटैच के बाद अब हुए निलंबित, जानें पूरा मामला

Durg News, image source: ibc24

Modified Date: September 11, 2025 / 05:31 pm IST
Published Date: September 11, 2025 5:31 pm IST
HIGHLIGHTS
  • झूमाझटकी और गाली गलौज करते नजर आए पुलिस कर्मी
  • झंडा उतारने बनाया जा रहा था दबाव 

दुर्ग: Durg News, दुर्ग का भगवा झण्डा उतरवाने का मामला थमते नजर नहीं आ रहा है। दरअसल, एक वायरल वीडियो में सैनिक युवक से झूमाझटकी करने वाले मचांदूर चौकी के दोनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पूर्व में दोनों को लाइन अटैच किया गया था। तो वहीं गांव के एक निगरानी शुदा बदमाश असलम खान को छेड़छाड़ करने के मामले में जेल भेज दिया है। अब उसके जिलाबदर करने की कार्यवाही भी जारी है।

झूमाझटकी और गाली गलौज करते नजर आए पुलिस कर्मी

दअरसल ग्राम मचांदूर में सेना के जवान के द्वारा अपने घर पर देर रात ‘जय श्री राम’ लिखा और बजरंगबली बने भगवा झंडा लगाया जा रहा था। जिसपर मचांदूर पुलिस चौकी के दो पुलिस कर्मियों के द्वारा झंडा लगाने से रोकते हुए उतारने का दबाव बनाया गया, लेकिन सेना का जवान कौशल निषाद ने उनकी बात को अनसुना कर दिया। जिसपर दोनों पुलिस कर्मी नाराज होकर उससे झूमाझटकी और गाली गलौज करते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था।

read more: Brutality of teacher Husband: शिक्षिका पत्नी को अर्धनग्न कर पूरे शहर में धुमाया, दूसरे से मांग में भरवाया सिंदूर, शिक्षक पति की हैवानियत 

 ⁠

झंडा उतारने बनाया जा रहा था दबाव

Durg News, इस वीडियो में कौशल निषाद पुलिस कर्मियों को अपने सेना में पदस्थ होने की जानकारी भी देते रहा लेकिन उसकी बात को अनसुना करते हुए झंडा उतारने दबाव बनाया जा रहा था। जब इस बात की जानकारी हिंदूवादी संगठनों को हुई जिस पर मामला ना केवल दुर्ग व छत्तीसगढ़ का रह गया बल्कि देखते ही देखते पूरे देश भर में इस घटना की जानकारी फैल गई।

फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है, साथ ही क्षेत्र में तनाव न हो इसको लेकर पुलिस बल लगाया गया है, लेकिन इस घटना में दोषियों के​ खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं हिंदुवादी संगठन में लगातार दोषियों पर कार्रवाई का दबाव बनाए हुए हैं।

read more: Ex BJP Leader Attempts Suicide: महिला के साथ संबंध बनाते वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व भाजपा नेता ने खाया जहर, पार्टी ने भी कर दिया था निष्कासित


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com