Durg News: पुलिसवालों को महंगा पड़ा भगवा झण्डा उतरवाना, लाइन अटैच के बाद अब हुए निलंबित, जानें पूरा मामला
Durg News: दरअसल, एक वायरल वीडियो में सैनिक युवक से झूमाझटकी करने वाले मचांदूर चौकी के दोनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पूर्व में दोनों को लाइन अटैच किया गया था।
Durg News, image source: ibc24
- झूमाझटकी और गाली गलौज करते नजर आए पुलिस कर्मी
- झंडा उतारने बनाया जा रहा था दबाव
दुर्ग: Durg News, दुर्ग का भगवा झण्डा उतरवाने का मामला थमते नजर नहीं आ रहा है। दरअसल, एक वायरल वीडियो में सैनिक युवक से झूमाझटकी करने वाले मचांदूर चौकी के दोनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पूर्व में दोनों को लाइन अटैच किया गया था। तो वहीं गांव के एक निगरानी शुदा बदमाश असलम खान को छेड़छाड़ करने के मामले में जेल भेज दिया है। अब उसके जिलाबदर करने की कार्यवाही भी जारी है।
झूमाझटकी और गाली गलौज करते नजर आए पुलिस कर्मी
दअरसल ग्राम मचांदूर में सेना के जवान के द्वारा अपने घर पर देर रात ‘जय श्री राम’ लिखा और बजरंगबली बने भगवा झंडा लगाया जा रहा था। जिसपर मचांदूर पुलिस चौकी के दो पुलिस कर्मियों के द्वारा झंडा लगाने से रोकते हुए उतारने का दबाव बनाया गया, लेकिन सेना का जवान कौशल निषाद ने उनकी बात को अनसुना कर दिया। जिसपर दोनों पुलिस कर्मी नाराज होकर उससे झूमाझटकी और गाली गलौज करते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था।
झंडा उतारने बनाया जा रहा था दबाव
Durg News, इस वीडियो में कौशल निषाद पुलिस कर्मियों को अपने सेना में पदस्थ होने की जानकारी भी देते रहा लेकिन उसकी बात को अनसुना करते हुए झंडा उतारने दबाव बनाया जा रहा था। जब इस बात की जानकारी हिंदूवादी संगठनों को हुई जिस पर मामला ना केवल दुर्ग व छत्तीसगढ़ का रह गया बल्कि देखते ही देखते पूरे देश भर में इस घटना की जानकारी फैल गई।
फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है, साथ ही क्षेत्र में तनाव न हो इसको लेकर पुलिस बल लगाया गया है, लेकिन इस घटना में दोषियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं हिंदुवादी संगठन में लगातार दोषियों पर कार्रवाई का दबाव बनाए हुए हैं।

Facebook



