Publish Date - September 11, 2025 / 04:29 PM IST,
Updated On - September 11, 2025 / 04:29 PM IST
Ex BJP Leader Attempts Suicide: महिला के साथ संबंध बनाते वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व भाजपा नेता ने खाया जहर
HIGHLIGHTS
जीत निशोदे ने जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की
गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया
महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल
भोपाल: Bhopal BJP Leader Sex Video भोपाल BJP युवा मोर्चा के पूर्व मंडल महामंत्री जीत निशोदे ने युवती के साथ वीडियो वायरल होने और पार्टी से निष्कासित किए जाने के बाद जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि जहर खाने के बाद जीत निशोदे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनका उपचार जारी है। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि जीत ने जहर क्यों खाया है।
Bhopal BJP Leader Sex Video दरअसल हाल ही में जीत निशोदे का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दिए थे। वीडियो जीत निशोदे महिला के साथ संबंध बनाते हुए दिखाई दिए थे। वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी ने संज्ञान लेते हुए उन्हें सभी पदों और दायित्वों से मुक्त करते हुए निष्कासित कर दिया था।
अरेरा मंडल के अध्यक्ष अभिषेक पुरोहित ने आदेश में लिखा कि- हाल ही मुझे आपके (जीत निशोदे) आपत्तिजनक कार्यों के संबंध में पता चला है, जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है। अत: आपको (जीत निशोदे) भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं पार्टी के सभी दायित्व से मुक्त किया जाता है।