Reservation bill: आरक्षण विधेयक केंद्र सरकार के पास भेजने के लिए विधानसभा में संकल्प पारित, मंत्री डहरिया ने ट्वीट कर दी बधाई

Reservation bill : प्रदेश में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण विधेयक....

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 05:58 PM IST,
    Updated On - December 3, 2022 / 05:58 PM IST

रायपुर। Reservation bill : प्रदेश में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण विधेयक सर्वसम्मति से पारित हो गया है। वहीं विधेयक को केंद्र सरकार के पास भेजने का संकल्प भी विधानसभा में पारित हो गया है। इसे लेकर मंत्री शिवकुमार डहरिया ने ट्वीट कर लिखा कि अत्यंत हर्ष के सांथ सूचित कर रहा हूँ की हमारे प्रदेश में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण सर्वसम्मति से पारित विधेयक को केंद्र सरकार के पास भेजने का संकल्प भी विधानसभा में पारित हो गया है। समस्त प्रदेशवासियों को बधाई।

read more:  ईरान: युवाओं की तरफ से पेश चुनौती के बीच शासन का चीन, रूस की तरफ बढ़ रहा झुकाव

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में आरक्षण विधेयक सर्वसम्मति से पास हो जाने के बाद अब बेरोजगार युवकों में यह उम्मीद जगी है कि रुकी हुई भर्ती प्रक्रिया अब फिर से शुरू हो सकेगी। इसी बीच खबर यह है कि आरक्षण संसोधन विधेयक पर राज्यपाल अनुसुईया उइके सोमवार को हस्ताक्षर करेंगी। बिल राजभवन भेज दिया गया है। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कहा कि वह संसोधन विधेयक पर सोमवार को हस्ताक्षर करेंगी। विधि विशेषज्ञ से राय लेने के बाद सोमवार को हस्ताक्षर करेंगी। राज्यपाल ने खुद ही सोमवार को हस्ताक्षर करने की जानकारी दी है।

read more:  बाबर, इमाम और शफीक के शतकों से पाकिस्तान ने इंग्लैंड को दिया करारा जवाब

Reservation bill : बता दें कि राज्य सरकार ने प्रदेश में कुल 76 फीसदी आरक्षण का संशोधन विधेयक लाया है। राज्यपाल उइके ने कहा कि पहले विधेयक का परीक्षण किया जाता है। उसके बाद सचिवालय से लीगल सलाहकार भेजते हैं। राज्यपाल ने कहा कि अभी कल ही विधेयक पास हुआ है। तत्काल हस्ताक्षर नहीं होता। जैसे ही नोटिफिकेशन जारी होगा, इसी महीने से सारी रुकी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएंगी, उन्होंने यह भी कहा कि आरक्षण की पहल मैंने की। आप लेकर आए सब कुछ सकारात्मक रहा। सबको धन्यवाद देती हूं। शनिवार-रविवार छुट्टी है, ऐसे में सोमवार को हस्ताक्षर हो पाएगा। ऐसे में उम्मीद है कि राज्यपाल के हस्ताक्षर के बाद रुकी हुई भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू हो जाएगी।