10 साल से पेंशन का टेंसन! अधिकारियों को दी रिश्वत, फिर भी नहीं बनी बात, आठवीं के बाद रूक कई बेटे की पढ़ाई
10 साल से पेंशन का टेंसन! अधिकारियों को दी रिश्वत! Retired PWD Employees Struggle for Pension from last 10 year
भानुप्रतापपुर: पंखाजुर में लोक निर्माण विभाग से रिटायर्ड जयलाल निर्मलकर पिछले 10 साल से अपने पेंशन के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के 2 अधिकारियों पर रिश्वत लेने का आरोप भी लगाया है।
पेंशन की उम्मीद में रिटायर्ड कर्माचारी ने कर्ज लेकर रिश्वत भी दी, लेकिन अब तक उन्हें पेंशन नहीं मिली है। पेंशन नहीं मिलने से उनके बड़े बेटे की पढ़ाई करने के सपने को भी ग्रहण लग गया और आर्थिक तंगी के चलते बेटे की पढ़ाई आठवीं कक्षा के बाद रूक गई। इस मामले को लेकर अब रिटायर्ड कर्मचारी ने SDM को पत्र लिखा है।
Read More: धर्मांतरण पर ठन गई जंग! आगामी चुनाव में धर्मांतरण का ढोल पीटने जा रही है BJP?

Facebook



