राजिम : आरंग में भीषण हादसा, सवारी बस और टेंकर के बीच जोरदार भिड़ंत, 9 यात्री गंभीर तौर पर जख्मी
Road accident in arang
Controversial statement of Rahul Gandhi
Road accident in arang: राजिम-रायपुर सड़क पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वही आरंग इलाके में एक बार फिर से रफ़्तार का कहर देखने को मिला हैं। यहाँ एक यात्रा बस और टेंकर के बीच सीधी भिड़ंत हो गई हैं। इस हादसे में बस में सवार 9 यात्री गंभीर तौर पर जख्मी हो गए।
राहुल गांधी की सफाई, लन्दन मे दिए बयान पर कही ये बड़ी बात, बताया कौन था उनके निशाने पर
Road accident in arang: पूरी घटना आरंग थाना क्षेत्र के रसनी के पास की बताई जा रही हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आसपास के लोगो की मदद घायलों को से बस से बाहर निकाला और अस्पताल रवाना किया। इस टक्कर में 9 यात्रियों को गंभीर चोट पहुंची हैं। बहरहाल पुलिस ने मामले में अपराध कायम कर जाँच शुरू कर दी हैं।

Facebook



