Reported By: Suman Pandey
,Raipur Crime News/Image Credit: IBC24
Raipur Crime News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक अजीब लेकिन चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। एम्स में क्लर्क के तौर पर काम करने वाले एक कर्मचारी से 2200 रुपये की लूट हुई और लुटेरा कोई आम बदमाश नहीं उसकी एक आंख नकली थी। पीड़ित की शिकायत के बाद आजाद चौक थाना पुलिस हरकत में आई और आरोपी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया।
घटना रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र की है। जहाँ एम्स में क्लर्क के पद पर काम करने वाले कर्मचारी को घर जाते समय एक युवक ने रास्ता रोककर लूट लिया। लुटेरे ने चाकू मारने की धमकी दी और पीड़ित के पास मौजूद 2200 रुपये छीनकर फरार हो गया। इस वारदात में सबसे रोचक बात थी कि, लुटेरे की एक आंख नकली थी। और इसी पहचान ने पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में मदद की। शिकायत दर्ज होते ही आजाद चौक थाना पुलिस सक्रिय हुई। सर्चिंग और पूछताछ के आधार पर पुलिस ने लुटेरे रतन उर्फ राज महानंद को गिरफ्तार कर लिया।
इन्हे भी पढ़ें;-