शराब दुकान में डकैती, सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर लू लिए 9 लाख से अधिक रकम

शराब दुकान में डकैती की वारदात हुई है। नकाबपोश बदमाशों ने सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया है।

शराब दुकान में डकैती, सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर लू लिए 9 लाख से अधिक रकम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: January 16, 2022 2:18 pm IST

बिलासपुर। लोरमी के सरगांव शराब दुकान में डकैती की वारदात हुई है। नकाबपोश बदमाशों ने सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया है।

यह भी पढ़ें: जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर स्थिति ये गांव आज भी बाट जोह रहा पक्की सड़क की, कई दे चुके हैं ज्ञापन

जानकारी के अनुसार हाथियारों से लैस नकाबपोश बदमाशों ने सबसे पहले सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाया। इसके दुकान के तिजोरी पर हाथ साफ कर दिया। बदमाशों के जाने के बाद सुरक्षा गार्ड ने मामले की सूचना पुलिस को दी। बताया कि तिजोरी में करीब 9 लाख से अधिक रकम थी।

 ⁠

यह भी पढ़ें:  नहीं दी रंगदारी तो बदमाशों ने बस कंडक्टर को बेरहमी से पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

शराब दुकान में डकैती की वारदात से हड़कंप मच गया। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाशी शुरू कर दी है। शहर में कई जगह नाकेबंदी भी की है।

यह भी पढ़ें:  Youtube वीडियो देखकर मास्टरमाइंड बना विपुल द्विवेदी उर्फ महाराज, ऐसे देता था लाखों की चोरी को अंजाम


लेखक के बारे में