बोरवेल में फंसे स्पेशल चाइल्ड राहुल को बाहर निकालने अंदर जाएगा रोबोट, CM बघेल ने दी मंजूरी

Robot to rescue Rahul trapped in borewell : राहुल को सुरक्षित बाहर निकालने रोबोट का मदद लिया जाएगा। इसकी मंजूरी सीएम बघेल ने दी है।

बोरवेल में फंसे स्पेशल चाइल्ड राहुल को बाहर निकालने अंदर जाएगा रोबोट, CM बघेल ने दी मंजूरी

Robot to rescue Rahul trapped in borewell

Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: June 11, 2022 2:42 pm IST

रायपुर। Robot to rescue Rahul trapped in borewell : जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा क्षेत्र के पिहारिद गांव में बोरवेल में फंसे स्पेशल चाइल्ड राहुल को सुरक्षित निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस बीच खबर मिल रही है कि राहुल को सुरक्षित बाहर निकालने रोबोट का मदद लिया जाएगा। इसकी मंजूरी सीएम बघेल ने दी है।

यह भी पढ़ें: Weather Alert: गरज-चमक के साथ यहां होगी हल्की बारिश, इस दिन दस्तक देगा मानसून

इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सूरत के रोबेट विशेषज्ञ से संपर्क करने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। वहीं कलेक्टर ने गुजरात से संपर्क कर मदद लेने की जानकारी भी दी है। सूरत के महेश अहीर ने अपने इनोवेशन बोरवेल रेसक्यू रोबेट की विशेषता को लेकर ट्विट किया था। रश्मि ड्रोलिया ने छत्तीसगढ़ शासन को टैग कर ध्यान आकर्षित किया था।

 ⁠

Robot to rescue Rahul trapped in borewell : इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बच्चे के परिवार वालों से बात की। जिसमें सीएम ने राहुल को सुरक्षित बाहर निकालने का भरोसा दिलाया। सीएम ने बचाव के लिए हर सम्भव मदद की बात कही। सीएम ने कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला के मोबाइल पर वीडियो कॉल कर बच्चे की माता गीता साहू और पिता लाला साहू सहित परिजनों से बात की।

यह भी पढ़ें: रविशंकर विवि की सेमेस्टर परीक्षाएं 25 जून से, इस बार भी ऑनलाइन परीक्षा देंगे छात्र

मां गीता साहू और पिता लाला साहू ने जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे रेस्क्यू पर संतुष्टि जताते हुए बच्चे को जल्दी निकलवाने का निवेदन किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें ढांढस बांधते हुए निराश न होने की बात कही। उन्होंने घटना के संबंध में भी परिजनों से जानकारी ली।

यह भी पढ़ें: Maharashtra Rajya Sabha election result: एक वोट ने बिगाड़ा खेल, हार गया शिवसेना गठबंधन का चौथा उम्मीदवार, EC पर लगाया बड़ा आरोप

Robot to rescue Rahul trapped in borewell : केला, फ्रूटी सहित अन्य खाद्य सामग्री भेजी जा रही है। वहीं बीच-बीच में बच्चे के परिजनों से उनकी बातचीत कराई जा रही है। ऑक्सीजन सिलेंडर रखे गए हैं। पाइप से ऑक्सीजन पहुचाई जा रही है। स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम तैनात है। मेडिकल एम्बुलेंस और आपातकालीन चिकित्सा की पर्याप्त व्यवस्था है। विद्युत व्यवस्था के साथ जनरेटर की व्यवस्था की गई है।

और भी है बड़ी खबरें...


लेखक के बारे में