Rover Ranger Jamboree Camp: प्रदेश के इस जिले में होने वाली राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जम्बूरी स्थगित, इस वजह से स्काउट गाइड कॉउंसिल ने लिया बड़ा फैसला

Rover Ranger Jamboree Camp: प्रदेश के इस जिले में होने वाली राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जम्बूरी स्थगित, इस वजह से स्काउट गाइड कॉउंसिल ने लिया बड़ा फैसला

Rover Ranger Jamboree Camp/Image Source: AI Generated

HIGHLIGHTS
  • बालोद में प्रस्तावित राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जम्बूरी स्थगित
  • 10 करोड़ रुपये की राशि संस्था को न देकर जिला शिक्षा अधिकारी के खाते में ट्रांसफर
  • संविधान और नियमों के उल्लंघन पर विवाद गहराया

रायपुर: Rover Ranger Jamboree Camp छत्तीसगढ़ भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जम्बूरी, जो बालोद में 9 जनवरी से आयोजित की जानी थी, उसे लगातार सामने आ रहे प्रशासनिक विवादों एवं गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों को ध्यान में रखते हुए स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय स्काउट्स एंड गाइड्स, छत्तीसगढ़ राज्य परिषद के वैधानिक अध्यक्ष एवं सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में राज्य परिषद उपाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ सोमवार, 5 जनवरी को आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।

Rover Ranger Jamboree Camp बैठक में यह स्पष्ट रूप से सामने आया कि पूर्व में राज्य कार्यकारिणी एवं राज्य परिषद द्वारा राजधानी क्षेत्र नया रायपुर में राष्ट्रीय/आदिवासी रोवर–रेंजर जम्बूरी आयोजित करने का निर्णय लिया गया था। इसके बावजूद राज्य परिषद एवं कार्यकारिणी की अनुमति और सहमति के बिना राज्य स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जम्बूरी का आयोजन स्थल बदलकर छोटे कस्बे बालोद में निर्धारित कर दिया गया, जो कि भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के संविधान, नियमों एवं प्रक्रियाओं का सीधा उल्लंघन है।

बैठक में यह भी गंभीर तथ्य सामने आया कि राज्य सरकार के बजट में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की राष्ट्रीय जम्बूरी के लिए वित्त विभाग द्वारा स्वीकृत 10 करोड़ रुपये की राशि भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के खाते में स्थानांतरित न कर जिला शिक्षा अधिकारी, बालोद के खाते में ट्रांसफर कर दी गई। यह कदम न केवल संस्था की स्वायत्तता पर प्रश्नचिह्न लगाता है, बल्कि इसे स्पष्ट वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में माना गया।

इसके अतिरिक्त, बिना विधिवत टेंडर खुले, जम्बूरी स्थल पर निर्माण कार्य पूर्ण किए जाने, तथा टेंडर आमंत्रण भी भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के बजाय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किए जाने के आरोपों ने पूरे आयोजन को संदेह के घेरे में ला दिया है। इन तथ्यों के चलते आयोजन से जुड़े भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी समाचार पत्रों के माध्यम से सामने आ रहे हैं।

बैठक में यह दोहराया गया कि भारत स्काउट्स एंड गाइड्स एक स्वतंत्र, राष्ट्रीय स्तर की स्वायत्त संस्था है, जो अपने संविधान, नियमावली और रूल्स बुक के अनुरूप संचालित होती है, न कि किसी विभागीय आदेश के आधार पर। राज्य स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संस्था के उद्देश्यों, सेवा भाव एवं अनुशासनात्मक ढांचे के विपरीत लगातार हस्तक्षेप किया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।

इन सभी तथ्यों, विवादों और आरोपों पर गहन विचार–विमर्श के पश्चात यह निर्णय लिया गया कि बालोद में प्रस्तावित राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जम्बूरी को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाता है। यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि इसके बावजूद जम्बूरी का आयोजन किया जाता है, तो उसकी समस्त प्रशासनिक, वित्तीय एवं नैतिक जिम्मेदारी राज्य स्कूल शिक्षा विभाग की होगी।

वहीं दूसरी ओर, शिक्षा विभाग के सचिव द्वारा मंत्री गजेंद्र यादव को अध्यक्ष पद पर मनोनीत करने का आदेश जारी है। अब परिषद के फैसले के बाद यह देखना अहम होगा कि शिक्षा विभाग इस पूरे विवाद पर आगे क्या रुख अपनाता है। इस बीच IBC24 की टीम ने आयोजन स्थल पर जाकर टेंडर प्रक्रिया में कथित गड़बड़ियों का खुलासा किया है, जिससे जंबूरी आयोजन पर सवाल और गहरे हो गए हैं।

इन्हें भी पढ़े:-

जम्बूरी कब और कहाँ आयोजित होने वाली थी?

9 जनवरी को बालोद में।

जम्बूरी स्थगित क्यों की गई?

प्रशासनिक विवाद, वित्तीय अनियमितताओं और नियमों के उल्लंघन के कारण।

आयोजन स्थल बदलने पर विवाद क्यों हुआ?

राज्य परिषद की अनुमति के बिना नया रायपुर से बालोद स्थानांतरित किया गया।