CG Congress Election Rally: आज से कांग्रेस के चुनावी प्रचार का आगाज.. इस जिले में सचिन पायलट की आमसभा, शिरकत करेंगे बड़े नेता
Today Live News and Updates 24th June 2025/Image Credit: IBC24 File
जांजगीर-चाम्पा: मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भले ही अब तक उम्मीदवारों की महज दो सूची ही जारी कर सकी हो लेकिन पार्टी चुनावी प्रचार-प्रसार में पिछड़ना नहीं चाहती। (sachin pilot election rally in janjgir-champa) इसी कड़ी में कांग्रेस आज से छत्तीसगढ़ में अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करने जा रही है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज जांजगीर-सभा में होंगे। यहाँ वे एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, जांजगीर-चाम्पा लोकसभा के पार्टी उम्मीदवार शिव डहरिया और दूसरे नेता भी मौजूद रहेंगे।
गौरतलब हैं कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में अबतक छह सीटों पर ही प्रत्याशियों के नाम तय किये हैं। इनमें रायपुर, जांजगीर-चाम्पा, कोरबा, राजनांदगांव, महासमुंद और दुर्ग शामिल हैं। (sachin pilot election rally in janjgir-champa) उम्मीद जताई जा रही हैं कि एक-दो दिन के भीतर शेष पांच सीटों के लिए भी नामों पर मुहर लग जाएँ।

Facebook



