Ban On Pre-Wedding Shoot: शादी से पहले अब ये काम नहीं कर पाएंगे दूल्हा-दूल्हन! प्रदेश साहू समाज ने लगाया बैन, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला
शादी से पहले अब ये काम नहीं कर पाएंगे दूल्हा-दूल्हन! Chhattisgarh Sahu Samaj Bans on Pre-Wedding Shoots, Read
- प्रदेश साहू समाज ने प्री-वेडिंग शूट पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया
- समाज ने शादियों में फिजूलखर्ची रोकने का भी फैसला किया
- यह निर्णय प्रदेश साहू संघ की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया
रायपुर। Bans on Pre-Wedding Shoots छत्तीसगढ़ साहू समाज ने सामाजिक सुधार की दिशा में एक बड़ा और अहम फैसला लिया है। समाज ने प्री-वेडिंग शूट पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया है। इसके साथ ही शादियों और अन्य सामाजिक आयोजनों में होने वाली फिजूलखर्ची पर रोक लगाने का भी ऐलान किया गया है। यह निर्णय प्रदेश साहू संघ की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।
Bans on Pre-Wedding Shoots बैठक में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों ने दावा किया है क प्री-वेडिंग शूट और दिखावटी आयोजनों के चलते विवाह समारोह अनावश्यक रूप से महंगे होते जा रहे हैं, जिससे मध्यम और गरीब वर्ग के परिवारों पर आर्थिक दबाव बढ़ता है। प्रदेश साहू संघ ने स्पष्ट किया कि समाज को सादगी, समानता और सामाजिक समरसता की ओर ले जाना ही इस फैसले का उद्देश्य है। शादी-विवाह में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और दिखावे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए यह कदम जरूरी था।
पदाधिकारियों ने समाज के लोगों से की ये अपील (Sahu Samaj Latest News)
साहू समाज के पदाधिकारियों ने समाज के सभी लोगों से अपील की है कि वे इन फैसलों का पालन करें और विवाह जैसे पवित्र संस्कार को सादगी और गरिमा के साथ संपन्न करें। संघ ने यह भी संकेत दिए कि आने वाले समय में सामाजिक नियमों के पालन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
पहले भी लिए जा चुके हैं कई अहम फैसले ( CG Sahu Samaj)
इससे पहले साहू समाज ने कई जिलों में बर्थडे पर केक काटने पर रोक सहित कई अहम फैसले लिए हैं। समाज ने शादी में जूता छिपाना और संग छुड़ाने में पैसा लेने के रस्म पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। आमसभा में समाज में मृत्यु भोज के दौरान कलेवा की जगह सादा भोजन ही परोसने के नए नियम का कड़ाई से पालन करवाने का फैसला भी लिया गया है।
यह भी पढ़ें
- Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर के जंगलों में नक्सलियों पर सबसे बड़ा वार! 36 घंटे के एनकाउंटर में 6 माओवादी ढेर, टॉप लीडर दिलीप बेंडजा मारा गया
- HDFC Bank Share Price: अब निवेशकों पर होगी पैसों की बारिश! Q3 नतीजों ने पलटा पूरा खेल, 48 में से 46 ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर किया ये बड़ा दावा
- Indore Crorepati Beggar: इंदौर का करोड़पति भिखारी! कार में जाता है फिल्ड पर, फिर घसीट-घसीटकर लोगों से मांगता है पैसे, कर्जदारों से हर महीने 50000 रुपए वसूलता है ब्याज
- Orsa Ghat bus accident: ओरसा घाट बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 10, देर रात हुआ था भीषण सड़क हादसा
- IND vs NZ ODI Series: पहली बार न्यूजीलैंड ने भारत की धरती पर जीती ODI सीरीज.. इन खिलाड़ियों का रहा पूरे श्रंखला में दबदबा
- Kerala Suicide Case: भीड़भाड़ वाली बस में युवती ने युवक के साथ बनाया वो वाला वीडियो, वायरल होते ही युवक ने कर ली खुदकुशी, ज्यादा व्यू पाने को किया सब

Facebook


