Robbery plan in jewelery shop: सक्ती। रायगढ़ में हुई डकैती का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब ज्चेलरी शॉप में डकैती को अंजाम देने की फिराक में बैठे आधा दर्जन डकैत पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। बैंक में हुई डकैती के बाद से अपराधियों पर पुलिस नजर रख रही है, ऐसे में संदिग्ध लोगों की चेकिंग भी की जा रही है, इसी दौरान सक्ती पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि रायगढ़ डकैती के बाद पुलिस मुस्तैद है और हर बाहरी लोगों पर नजर रखी जा रही है। इसी बीच पेट्रोलिंग कर रही पुलिस को नंदेलीभाठा मैदान के पास बाहर से आए कुछ लोग संदिग्ध हालत में दिखने को सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की इसी दौरान आरोपियों ने अपनी डकैती करने की योजना को कबूल की।
Robbery plan in jewelery shop : पुलिस ने आरोपियों के पास से एक नक्शा भी बरामद किया, जिसके मुताबिक ये सक्ती हटरी बाजार स्थित नत्थूलाल ज्वेलर्स में डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। इनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद हुआ है। ये सभी उत्तरप्रदेश के रहने वाले बताए जाते हैं। फिलहाल पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। उनकी डकैती की योजना पर सक्ती पुलिस ने पानी फेर दिया।
Crop Spoiled Due To Rain: किसानों के लिए आफत बनकर…
11 hours agoCG Crime: रॉड से मारकर अधेड़ की हत्या, फिर शव…
11 hours ago