Chhattisgarh Police Transfer: जिले के पुलिसिंग में बड़ा फेरबदल.. एसपी अंकिता शर्मा ने जारी किया 19 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर ऑर्डर, आप भी देखें
Chhattisgarh Police Transfer 2024 जिले के पुलिसिंग में बड़ा फेरबदल.. एसपी अंकिता शर्मा ने जारी किया 19 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर ऑर्डर, आप भी देखें
Chhattisgarh Police Transfer 2024
Chhattisgarh Police Transfer 2024: सक्ती: जिले की एसपी अंकिता शर्मा ने पांच निरीक्षकों के थानों में फेरबदल करते हुए 19 पुलिसकर्मियों के तबादला किए हैं। जारी आदेश के मुताबिक 5 निरीक्षकों के पदस्थापना स्थल में फेरबदल करते हुए उन्हें अलग अलग थानों में भेजा गया है। वहीं एक निरीक्षक ललित कुमार चंद्रा को जैजैपुर थाना प्रभारी से हटाकर रक्षित केंद्र भेजा गया है। जारी किए गए आदेश में 1 उपनिरीक्षक 2 सहायक उपनिरीक्षक 2 प्रधान आरक्षक व 9 आरक्षक भी शामिल हैं।
Chhattisgarh Police Transfer 2024: ट्रांसफर आदेश के मुताबिक 5 निरीक्षक , एक उप निरीक्षक, 2 सहायक उप निरीक्षक, 2 प्रधान आरक्षक व 9 आरक्षकों के तबादले हुए है। निरीक्षक ललित कुमार चंद्रा को जैजैपुर थाना प्रभारी से हटाकर रक्षित केंद्र भेजा गया है। निरीक्षक रोशन लाल टोंडे को रक्षित केंद्र से नगरदा थाना प्रभारी। निरीक्षक राजेश चंद्रवंशी को नगरदा से जैजैपुर। कृष्णचंद मोहले को अजाक से चन्द्रपुर थाना प्रभारी। नन्दलाल राठिया को चन्द्रपुर थाना प्रभारी से अजाक प्रभारी बनाया गया है। उप निरीक्षक एस सी चौहान को बाराद्वार थाना से रक्षित केंद्र, सहायक उपनिरीक्षक संतोष पांडेय को रक्षित केंद्र से सक्ती थाना, हरनारायण ताम्रकार को नगरदा थाना भेजा गया है। साथ ही 9 आरक्षकों को अलग अलग थानो में तैनात किया गया है।



Facebook



