Health Workers Suspended: स्वास्थ्य के क्षेत्र में लापरवाही बरतने पर स्वास्थ्य कर्मचारी निलंबित, कलेक्टर ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

Health Workers Suspended: स्वास्थ्य के क्षेत्र में लापरवाही बरतने पर स्वास्थ्य कर्मचारी निलंबित, कलेक्टर ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

  • Reported By: Netram Baghel

    ,
  •  
  • Publish Date - February 9, 2024 / 05:53 PM IST,
    Updated On - February 9, 2024 / 05:53 PM IST

सक्ती।Health Workers Suspended: कलेक्टर नूपुुर राशि पन्ना ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में लापरवाही बरतने पर एक स्वास्थ्य कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उप स्वास्थ्य केन्द्र सक्ती में कार्यरत ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक चन्द्र किशोर साहू को कार्य में लापरवाही बरतने पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1965 के तहत निलंबित किया है। दरअसल, कलेक्टर ने अधिकारियों-कर्मचारियों को नियमित समय पर स्वास्थ्य केन्द्रों में उपस्थित रहकर आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद आरएचओ उप स्वास्थ्य केन्द्र सक्ती चन्द्र किशोर साहू द्वारा कार्य से अनुपस्थित रहने और शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।

Read More: PM Modi Visit Jhabua: पीएम मोदी झाबुआ से इस दिन करेंगे लोकसभा चुनाव का शंखनाद, आदिवासी क्षेत्र में सभा को करेंगे संबोधित 

Health Workers Suspended: निलंबन अवधि में साहू का मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डभरा, जिला सक्ती निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित कराने के लिए संवेदनशील है। उनके द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को शासन की योजनाओं के तहत स्वास्थ्य के क्षेत्र में किसी भी अधिकारी-कर्मचारी द्वारा आमजनता के स्वास्थ्य के साथ यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती जाती है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp