Reported By: Ravi Sisodiya
,Indore Crime News/Image Source: IBC24
इंदौर: Indore Crime News: मध्यप्रदेश के इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में 17 साल की छात्रा राधिका दुबे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से चौधरी नगर में दहशत का माहौल है। शांत स्वभाव और पढ़ाई में होनहार राधिका घटना के समय घर में अकेली थी। कुछ घंटों बाद उसके घर से मौत की खबर सामने आई। पुलिस ने मौके से दो पेंटिंग्स जब्त की हैं। एक में शांत पहाड़ी दृश्य था और दूसरी में एक आकृति, जिसमें मानो विदाई का संकेत था। इन तस्वीरों के अर्थ को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।
परिजन उस समय काम पर गए थे, और राधिका अकेली थी। पुलिस जांच में पढ़ाई का दबाव, पेंटिंग्स, सोशल सर्कल और मानसिक स्थिति जैसे हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। परिवार और परिचितों से पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि मामला बेहद संवेदनशील है और जल्द ही सच्चाई सामने आएगी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है, लेकिन मौत की वजह पर अब भी सवाल बाकी हैं।
Indore Crime News: क्या पेंटिंग्स किसी अनकही बात का संकेत थीं? क्या राधिका किसी तनाव से जूझ रही थी? या उसकी चुप्पी में कोई ऐसा दर्द था जिसे कोई समझ नहीं पाया? मनोवैज्ञानिक इस स्थिति को देखकर बता रहे हैं कि पेंटिंग्स में डिप्रेशन की झलक दिखाई दे रही है। फिलहाल चौधरी नगर में सन्नाटा पसरा है और पुलिस उस चुप्पी में छिपे जवाब ढूंढ रही है, जो शायद सच की आखिरी कड़ी बनें।