Reported By: Abhishek Soni
,ambikapur News; image source ibc24
अंबिकापुर: Ambikapur News, सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र इलाके में जमीन विवाद के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आपको बता दें कि जमीन विवाद का ताजा मामला सीतापुर थानाक्षेत्र के ग्राम सूर पकरीखार से निकलकर सामने आया है। जहां जमीन विवाद को लेकर विवादित जमीन में धान की कटाई को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष यानी दंपति पर लाठी-डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
इस हमले से दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें सीतापुर शासकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रिफर कराया गया है। वहीं इधर जमीन विवाद में दंपत्ति पर हुए हमले का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल होने के बाद सीतापुर पुलिस ने दूसरे पक्ष यानी जानलेवा हमला करने वाले 02 लोगों व अन्य के खिलाफ नामजद FIR दर्ज करते हुए पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि इसकी पुष्टि करते हुए सीतापुर थाना प्रभारी सीआर चंद्रा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में पहले ही दोनों पक्षों को समझाया था लेकिन पुनः बाद में दोनों पक्षों के बीच विवादित जमीन में धान कटाई को लेकर विवाद शुरू हुआ था। जिसके बाद एक पक्ष में दूसरे पक्ष यानी दंपति पर जानलेवा हमला किया है, जिसको लेकर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि दंपत्ति के गंभीर होने के कारण पुलिस आगे डॉक्टरी रिपोर्ट के आधार पर धारा जोड़ेगी। फिलहाल पूरे मामले में आगे की जांच की जा रहीं है।