एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने रणबीर, रश्मिका को अपना ब्रांड एम्बैसडर बनाया

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने रणबीर, रश्मिका को अपना ब्रांड एम्बैसडर बनाया

  •  
  • Publish Date - December 1, 2025 / 07:50 PM IST,
    Updated On - December 1, 2025 / 07:50 PM IST

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एयू एसएफबी) ने फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना को अपना ब्रांड एम्बैसडर बनाया है।

बैंक ने सोमवार को बयान में कहा कि यह भागीदारी शहरी, महानगर और भारत के दूसरे बाजारों में मज़बूती से ध्यान में रखकर एक पसंदीदा राष्ट्रीय बैंकिंग ब्रांड बनाने की एयू एसएफबी की कोशिशों को मज़बूत करती है।

उसने कहा कि यह सहयोग एयू एसएफबी के बचत खातों और चालू खातों में अपने मुख्य उत्पाद की ताकत के लिए ज़्यादा पसंद को बढ़ावा देने पर ध्यान देने में मदद करता है।

एयू एसएफबी के प्रबंध निदेशक और सीईओ संजय अग्रवाल ने कहा, ‘‘जैसे-जैसे हम एक सार्वभौमिक बैंक बनने की तैयारी कर रहे हैं, हमारी मुख्य पेशकश के लिए ग्राहकों का ध्यान बढ़ाना और भी ज़रूरी हो जाता है। रणबीर और रश्मिका भारत के अलग-अलग हिस्सों और अलग-अलग तरह के दर्शकों से गहराई से जुड़ते हैं।’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय