PM Modi Visit Jhabua: पीएम मोदी झाबुआ से इस दिन करेंगे लोकसभा चुनाव का शंखनाद, आदिवासी क्षेत्र में सभा को करेंगे संबोधित
PM Modi Visit Jhabua: पीएम मोदी झाबुआ से इस दिन करेंगे लोकसभा चुनाव का शंखनाद, आदिवासी क्षेत्र में सभा को करेंगे संबोधित
PM Modi Jhabua Tour
भोपाल। PM Modi Visit Jhabua: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 फरवरी को मध्यप्रदेश के झाबुआ से लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। झाबुआ प्रवास के दौरान मोदी आदिवासी बहुल क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करेंगे। रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा नेता और कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं। पीएम मोदी के प्रवास पर झाबुआ विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया ने कहा कि, उनकी विधानसभा क्षेत्र में आदिवासियों के नाम पर भव्य जनजातीय सम्मेलन किया जा रहा है।
PM Modi Visit Jhabua: उसमें पीएम मोदी को आदिवासियों के लिए क्या-क्या कर सकते हैं, उसकी घोषणा करना चाहिए। भूरिया ने कहा कि जहां सम्मेलन हो रहा है यह वहीं स्थान है जहां आदिवासियों से उनकी ज़मीन छीनी जा रही है। आदिवासियों को उनकी ज़मीन से बेदखल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह वही झाबुआ है, जहां वन अधिकार पट्टे नहीं दिए तो 2 आदिवासियों ने ज़हर खा लिया था।

Facebook



