भ्रूण हत्या एवं दहेज प्रताड़ना के आरोप में सास गिरफ्तार, पति समेत 4 आरोपी फरार

Mother-in-law arrested on charges of feticide and dowry harassment मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है।

  •  
  • Publish Date - May 20, 2023 / 12:27 PM IST,
    Updated On - May 20, 2023 / 12:27 PM IST

charges of feticide and dowry harassment: सक्ति। छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक भ्रूण हत्या एवं दहेज प्रताड़ना के मामले में आरोपी सास को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पति सहित 4 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है और आरोपियों की तलाश जारी है।

Read more: सवारियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा, गंभीर रूप से 4 लोग घायल

दरअसल, मालखरौदा थाना क्षेत्र की महिला ने 12 अप्रेल 2023 को मालखरौदा थाने में उसके पति, सास एवं अन्य के द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित एवं भ्रूण हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने 498, 313, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया था और मामले की जांच कर रही थी।

Read more: Chhattisgarhiya Olympics 2023: पारंपरिक खेलों से संवर रही प्रदेश की प्रतिभाएं, भौरा, बांटी, खो-खो की मिल रही नई पहचान, इस साल हरेली से शुरुआत

charges of feticide and dowry harassment: इसके बाद पुलिस ने महिला की सास जमुना बाई चंद्रा को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, वहीं घटना में शामिल पति सहित अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें